नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गर्मियों में ऑयली स्किन से हैं परेशान, तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं निजात

गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन की कई समस्याएं होती हैं, जिनसे निजात पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं। आइए बताते हैं।
01:09 PM Apr 30, 2025 IST | Pooja

गर्मियों के मौसम में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स भी हो जाती हैं। इस मौसम में कड़ी धूप से टैनिंग होना आम बात है। हालांकि, अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो यह और ज्यादा परेशानी भरा हो सकता है। दरअसल, गर्मी में पसीना आने से ऑयली स्किन पर धूल चिपक जाती है, जिससे पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्या हो जाती है। हालांकि, कुछ चीजों के इस्तेमाल से इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

खीरे का रस

यदि आपको गर्मी में स्किन की समस्याएं हो जाती हैं, तो इनसे निजात पाने के लिए आप खीरे के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, खीरा ठंडा होता है। ऐसे में अगर आप खीरे का रस निकालकर स्किन पर लगाते हैं, तो स्किन को ठंडक मिलती है। इसके अलावा, यह अतिरिक्त तेल को कम कर सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच खीरे के रस में एलोवेरा जेल मिलाएं और चेहरे को धोकर उस पर यह पेस्ट लगा लें।

मुल्तानी मिट्टी

गर्मी के मौसम में मुल्तानी मिट्टी का लेप भी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इससे त्वचा पर होने वाली कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। इससे त्वचा को ठंडक भी मिलती है। इस लेप को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और सूखने तक चेहरे पर लगाए रखें। यह त्वचा की गर्मी दूर कर उसे टाइट बनाती है, साथ ही एक्स्ट्रा ऑयल भी दूर होता है।

टमाटर का रस

टमाटर का रस भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे त्वचा को गर्मी से राहत मिलती है। इसके इस्तेमाल के लिए एक ताजे टमाटर का रस निकाले और कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं। कुछ समय बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। टमाटर रस को चेहरे पर लगाने से एक्स्ट्रा ऑयल तो कम होता ही है, साथ ही यह ओपन पोर्स को भी टाइट करता है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
oily skinSkin Care Tipsways to get rid of oily skinऑयली स्किनऑयली स्किन से निजात पाने के उपायस्किन केयर टिप्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article