• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गर्दन, कोहनी और घुटने के कालेपन से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खें, हफ्तेभर में मिलेगा रिजल्ट

यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे है, जिनसे आप गर्दन, कोहनी व घुटनों के कालेपन से निजात पा सकते हैं।
featured-img

अक्सर लोगों को गर्दन, कोहनी और घुटनों के कालेपन की समस्या होती है। यह बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है, जो हर किसी व्यक्ति को होती है। हालांकि, गर्दन का कालापन कई बार शर्मिंदगी का कारण बन सकता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों के जरिए इस डार्कनेस से छुटकारा पाया जा सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप गर्दन की डार्कनेस से निजात पा सकते हैं, साथ ही बेदाग और गौरी त्वचा पा सकते हैं।

बेसन और दही पैक

बेसन में दही मिलाकर यदि स्किन पर लगाया जाए, तो यह काफी असरदार रहता है। जिन लोगों को स्किन की किसी भी जगह पर कालेपन की समस्या है, तो वह इस पैक को अपनी स्किन पर लगा सकता है। इससे हफ्तेभर में आप अंतर देख सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच दही में एक 2 चम्मच बेसन और हल्दी मिलाकर कएक लेप बनाएं और 15 20 मिनट तक अपनी स्किन पर लगाते रहे। इससे कालापन दूर होता है और स्किन पर ब्राइटनेस आती है।

नींबू और शहद

नींबू की खटास में कुछ ऐसे गुण होते हैं, जो स्किन के कालेपन को दूर करने में बेहद कारगर होते हैं। तो अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं और इस मिश्रण को गर्दन पर 15 मिनट तक लगाए रखें और फिर ताजे पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा और पानी

बेकिंग सोडा भी किसी भी तरह के दाग धब्बों को दूर करने में असरदार माना जाता है। वहीं, यह गर्दन, कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर करने में भी कारगर माना जाता है। गर्दन के कालपेन को दूर करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और 10 मिनट तक गर्दन पर लगाए रखें। इसके बाद कुछ देर इसे रगड़ते रहें और फिर अच्छे से धो लें। इससे स्किन क्लियर और ब्राइट दिखती है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज