नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Amit Shah Road Show in Jaipur: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर में पहली बार रोड शो, इस सीट से जीत की हैट्रिक लगाने को जुटे बड़े रणनीतिकार

Amit Shah Road Show in Jaipur जयपुर। शहर से लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में होने वाला रोड शो परकोटे में निकला। शाम 7 बजे सांगानेरी गेट स्थित पूर्वमुखी हनुमान मंदिर से रोड शो शुरू हुआ जो जौहरी बाजार...
08:39 PM Apr 15, 2024 IST | Sandeep

Amit Shah Road Show in Jaipur जयपुर। शहर से लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में होने वाला रोड शो परकोटे में निकला। शाम 7 बजे सांगानेरी गेट स्थित पूर्वमुखी हनुमान मंदिर से रोड शो शुरू हुआ जो जौहरी बाजार से बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचा।

इस रूट की दूरी करीब 2.4 किलोमीटर थी। इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। गृहमंत्री की गाड़ी की दोनों ओर से समर्थकों ने अमित शाह पर स्वागत में फूल बरसाए। करीब एक घंटे तक चले इस रोड शो के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और लोस प्रत्याशी मंजू शर्मा मौजूद रहीं। जानकारी के मुताबिक, रोड शो के दौरान लगभग 1100 किलो फूल की व्यवस्था थी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का परकोटे में रोड शो निकालने के पीछे वजह विधानसभा चुनाव के नतीजों से जोड़ कर देखा जा सकता है। परकोटे में रोड शो के जरिए यहां की तीन विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश होगी। इनमें किशनपोल, हवामहल, आदर्श नगर शामिल हैं। इन तीन में से दो आदर्श नगर और किशनपोल विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं जबकि हवामहल लोकसभा सीट पर भाजपा का विधायक है।

मुस्लिम बहुल इस क्षेत्र में बीजेपी की बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। जयपुर सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है। इसके लिए भाजपा के बड़े रणनीतिकारों ने यहां डेरा जमाना शुरू कर दिया है। यहां पर पिछली बार भाजपा के रामचरण बोहरा को 4,30,626 वोटों से जीत मिली थी। जयपुर शहर के आठ विधानसभा सीटों को साधने के लिए पीएम मोदी ने भी पिछले साल नवंबर में परकोटे में ही करीब चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।

Tags :
Amit ShahAmit Shah Road ShowAmit Shah Road Show in JaipurBJP Road Show in Jaipurpolitical road showroad show in jaipur

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article