नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

HMPV Cases in India: भारत में एचएमपीवी के मामले बढ़कर हुए 7, सरकार ने कहा, ना घबराएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य प्रणालियां और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं।
01:09 PM Jan 07, 2025 IST | Preeti Mishra
HMPV Cases in India

HMPV Cases in India: भारत में एचएमपीवी वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। दो दिन में ही इस वायरस से संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़कर सात तक पहुंच गयी है। सभी राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या (HMPV Cases in India) के बीच केंद्र सरकार ने नागरिकों से परेशान ना होने की अपील की है। सरकार का कहना है कि एचएमपीवी को लेकर भारत में स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। सरकार ने यह भी बताया कि यह कोरोना वायरस की तरह खतरनाक और जानलेवा नहीं है।

किन-किन राज्यों में मिले हैं एचएमपीवी से संक्रमित बच्चे

भारत में बच्चों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Cases in India) संक्रमण के सात मामलों की पुष्टि हुई है। ये सात मामले बेंगलुरु, नागपुर, तमिलनाडु और अहमदाबाद में पहचाने गए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने सोमवार को बेंगलुरु में दो मामलों की पुष्टि की थी। अहमदाबाद में राजस्थान के डूंगरपुर के दो महीने के बच्चे का 26 दिसंबर को एचएमपीवी के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया गया था। जिस शिशु को सांस की बीमारी के कारण भर्ती कराया गया था, उसका इलाज कर उसे छुट्टी दे दी गई है।

नागपुर में दो मामले सामने आए हैं जिनमें एक सात साल का और एक तेरह साल का बच्चा (HMPV in India) शामिल है। इन बच्चों का प्रारंभिक रूप से स्वाइन फ्लू के लिए इलाज किया जा रहा था। पीसीआर टेस्ट में एचएमपीवी की पुष्टि हुई। मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अनुसार, दोनों बच्चे ठीक हो गए।

तमिलनाडु में स्वास्थ्य सचिव सुप्रिया साहू ने चेन्नई और सलेम में दो सक्रिय मामलों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की स्थिति स्थिर हैं।

सरकार ने कहा, मत घबराएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (Union Health Minister JP Nadda) ने देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य प्रणालियां और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं। चिंता का कोई कारण नहीं है। सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है। सरकार का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस वायरस से संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं। इस वायरस की पहचान 2001 में ही कर ली गयी थी और तब से एचएमपीवी से संक्रमित लोग मिलते रहते हैं।

वहीं एचएमपीवी (HMPV) के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्य सरकारों ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली सरकार ने एचएमपीवी को लेकर जारी एडवाइजरी में अस्पतालों को सांस से जुड़ी बीमारियों के मामलों पर नजर रखने को कहा। महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और तमिल नाडु के सरकारों द्वारा भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। सरकारों ने आग्रह किया है कि यदि किसी को एचएमपीवी के लक्षण हैं तो ऐसे में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें। घर में रहे या जरुरत पड़ने पर जल्द से जल्द किसी हॉस्पिटल में जाए।

यह भी पढ़ें: HMPV: 400 साल पुराना चिड़ियों का वायरस अब इंसानों को क्यों परेशान कर रहा है?

अब बड़े बच्चों को भी अपना शिकार बना रहा HMPV, नागपुर में दो और बच्चे हुए संक्रमित

Tags :
China HMPVchina hmpv virusHMPVHMPV cases in BengaluruHMPV Cases in Indiahmpv cases in Tamil NaduHMPV in NagpurHMPV Virus in IndiaICMRUnion Health Minister JP Naddaएचएमपीवीएचएमपीवी वायरसभारत में एचएमपीवी वायरसभारत में एचएमपीवी संक्रमितह्यूमन मेटान्यूमोवायरस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article