नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इतिहास चंद्रचूड़ साहब को कभी माफ नहीं करेगा… संजय राउत ने पूर्व CJI को ठहराया महाराष्ट्र की हार का जिम्मेदार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 132 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की है, जबकि उद्धव ठाकरे गुट को सिर्फ 20 सीटों पर जीत मिली है।
05:01 PM Nov 24, 2024 IST | Girijansh Gopalan
नेता संजय राउत और पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कल यानी 25 नवंबर को शपथ ग्रहण कर सकता है। बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल की है, तो वहीं शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 20 सीटों पर ही सिमट गया है। उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने पार्टी की हार के बाद, पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को हार का जिम्मेदार ठहराया है। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र का जो चुनाव हुआ और जो नतीजे आए हैं, वो बहुत ही चौंकाने वाले रहे हैं।

संजय राउत ने बीजेपी को किया टारगेट

संजय राउत ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को महाराष्ट्र क्यों वोट देगा ? उन्होंने कहा कि पूरा अभियान उनके खिलाफ चला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने यहां का सारा उद्योग गुजरात में शिफ्ट कर दिया, तो लोग यहां पर क्यों उनको वोट देंगे। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या चल रही है, यहां पर बेईमानी हो गई है। यह जो नतीजे आए हैं, उसके लिए कोई जिम्मेदार होगा तो वो जस्टिस चंद्रचूण हैं।

इतिहास चंद्रचूण साहब को कभी नहीं करेगा माफ

इसके अलावा संजय राउत ने पूर्व सीजेआई को लेकर कहा कि उन्होंने अयोग्यता के बारे में समय पर अपना निर्णय नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि 40 लोगों ने बेईमानी की, 40 विधायक जिस पार्टी से चुन कर आए थे, उस पार्टी को छोड़ कर दूसरी पार्टी में जाकर सत्ता में बैठ गए, आपकी (जस्टिस चंद्रचूड़) जिम्मेदारी थी, आप संविधान के रक्षक थे। संजय राउत ने कहा कि आपने अगर निर्णय दिया होता, तो यह हिम्मत आगे कोई नहीं करता, आप आज भी वो खिड़की-दरवाजे खुले रख कर वहां से रिटायर हो गए है। अब कोई भी किसी तरह से पार्टी बदल सकता है या अपनी पार्टी को छोड़ कर दूसरी पार्टी बना सकता है। इतिहास चंद्रचूण साहब को कभी माफ नहीं करेगा।

शिवसेना से एकनाथ शिंदे अलग

बता दें कि साल 2022 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना से एकनाथ शिंदे कई विधायकों को लेकर अलग हो गए थे। उन्होंने इसके बाद बीजेपी के साथ जाकर सरकार बना ली थी। इसी के बाद इस मामले को लेकर उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी विधानसभा स्पीकर पर डाल दी थी। वहीं बाद में स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को असली शिवसेना घोषित कर दिया था। उद्धव ठाकरे की शिवसेना से बगावत करके एकनाथ शिंदे बीजेपी से हाथ मिलाकर सीएम की कुर्सी पर काबिज हो गए थे।

किसको मिला कितना सीट?

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तहत 95 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें वो सिर्फ 20 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। दूसरी तरफ गठबंधन पार्टी कांग्रेस ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उसमें उन्होंने 16 सीटों पर जीत हासिल की और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने 10 सीटों पर फतह हासिल की है। वहीं महायुति में बीजेपी ने 132, शिंदे गुट ने 57, अजित पवार गुट ने 41 सीट हासिल की है।

Tags :
bjpCHANDRACHUDChief Minister of MaharashtraCJICongresselectionsFormer CJI DY ChandrachudHistoryMaharashtra Assembly ElectionsMaharashtra electionsSanjay Rautshiv senaShiv Sena Uddhav Thackeray Factionइतिहासकांग्रेसचंद्रचूड़चुनावपूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़बीजेपीमहाराष्ट्र का मुख्यमंत्रीमहाराष्ट्र चुनावमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावशिवसेनाशिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)संजय राउतसीजेआई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article