नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हिंदू मामा ने मुस्लिम भांजी की कराई शाही शादी, विदाई में जो किया वो देख लोग रह गए दंग

मुजफ्फरनगर में हिंदू मामा ने मुस्लिम भांजी की शादी को बनाया यादगार! निकाह की रस्में निभाईं, 8-9 लाख की हेलीकॉप्टर विदाई कराई। पढ़ें ये दिल छूने वाली कहानी।
02:36 PM Apr 11, 2025 IST | Girijansh Gopalan

मुजफ्फरनगर में 10 अप्रैल को एक शादी ऐसी हुई कि लोग देखते ही रह गए। बात ये थी कि एक मुस्लिम बेटी की शादी में उसके हिंदू मामा ने ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई हैरान था। डॉक्टर बनी दुल्हन आसमा की शादी थी, और उनके मुंहबोले मामा राहुल ठाकुर ने न सिर्फ निकाह की सारी रस्में निभाईं, बल्कि विदाई को भी ऐसा शाही बनाया कि लोग बस ताकते रह गए। कैसे? हेलीकॉप्टर से! जी हां, आसमा की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई, जिसका खर्च 8-9 लाख रुपये के करीब बताया जा रहा है।

मामा ने निभाया हर रिश्ता

मुजफ्फरनगर के पास गुनियांजुडडी गांव के रहने वाले राहुल ठाकुर का आसमा के परिवार से तीन पीढ़ियों का गहरा रिश्ता है। आसमा की मम्मी परवीन और राहुल का परिवार ऐसा जुड़ा है कि बहन-भाई से भी बढ़कर है। जब आसमा की शादी सरधना के नानू गांव के शादाब त्यागी से तय हुई, तो राहुल ने मामा की हर जिम्मेदारी निभाई। भात की रस्म में नकदी और गिफ्ट्स दिए, और निकाह की हर रस्म में पूरा साथ निभाया।

हेलीकॉप्टर से विदाई का सपना

राहुल ने बताया कि आसमा की बड़ी बहन की शादी में भी उन्होंने मामा की सारी रस्में निभाई थीं। लेकिन इस बार वो कुछ खास करना चाहते थे। सोचा, क्यों न भांजी की विदाई को यादगार बनाया जाए? बस, फिर क्या था! हेलीकॉप्टर बुक कर लिया। इसके लिए कई दिन पहले से प्लानिंग शुरू कर दी। प्रशासन, स्कूल, PWD, फायर ब्रिगेड से सारी परमिशन लीं, ताकि कोई दिक्कत न आए। शाम को जब आसमा अपने शौहर शादाब के साथ हेलीकॉप्टर में ससुराल के लिए उड़ीं, तो हर कोई ये नजारा अपने फोन में कैद कर रहा था।

फूलों की बारिश रह गई अधूरी

राहुल की एक और ख्वाहिश थी कि विदाई के वक्त फूलों की बारिश हो। लेकिन ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग से परमिशन लेनी थी, जिसके बारे में उन्हें पहले नहीं पता था। फॉर्म भरते वक्त इसकी डिटेल मिस हो गई। फिर भी, जो हुआ वो इतना शानदार था कि लोग बस देखते रह गए।
राहुल ने इस शाही विदाई पर करीब 8-9 लाख रुपये खर्च किए। लेकिन उनके लिए ये पैसा नहीं, बल्कि अपनी भांजी के लिए प्यार और रिश्ते की बात थी। इस शादी ने एक बार फिर दिखा दिया कि प्यार और रिश्तों के आगे मजहब की दीवारें कुछ नहीं।

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने उठाया बड़ा कदम, वाराणसी गैंगरेप केस पर दोषियों को पकड़ने का दिया अल्टीमेटम!

Tags :
family tiesheartwarming storyhelicopter send-offHindu uncleIndian weddinginterfaith bondinglavish farewellMuslim nieceMuzzafarnagarwedding

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article