नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

डिवाइडर से टकराकर 15 बार पलटी कार, हवा में उछले शव; रूह कंपा देगा एक्सीडेंट का वीडियो

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, कार ने 15 बार पलटी मारी। पिता और दो बच्चों की मौत, CCTV फुटेज में दिखा खौफनाक मंजर। वहीं, महाराष्ट्र के बुलढाणा में भी बस और एसयूवी की टक्कर में 5 की जान गई।
06:07 PM Apr 02, 2025 IST | Girijansh Gopalan

मंगलवार सुबह कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एनएच-150ए पर बोम्मक्कनहल्ली मस्जिद के पास एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद 15 बार पलटी। इस भयानक दुर्घटना में कार में सवार लोग हवा में उछलते हुए दिखे, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ​

पिता और दो बेटों की दर्दनाक मौत

इस हादसे में 35 वर्षीय मौला अब्दुल, जो कार चला रहे थे, और उनके दो बेटे—रेहमान (15 वर्ष) और समीर (10 वर्ष)—की मौके पर ही मौत हो गई। मौला की पत्नी सलीमा बेगम, उनकी मां फातिमा और बेटा हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को बल्लारी के वीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ​

परिवार का सफर और हादसे की वजह

यह परिवार बेंगलुरु से यादगीर की ओर जा रहा था। रास्ते में चित्रदुर्ग जिले में यह हादसा हुआ। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कार डिवाइडर से टकराने के बाद लगातार 15 बार पलटी, जिससे कार में सवार लोग बाहर गिर गए।

महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा

इसी तरह का एक और दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ। खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर एक एसयूवी (बोलेरो) और महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार बोलेरो कार बस से टकरा गई। इसके तुरंत बाद एक प्राइवेट बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। ​

रेस्क्यू ऑपरेशन और जांच जारी

बुलढाणा हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। प्राइवेट बस के ड्राइवर को उसकी क्षतिग्रस्त केबिन से निकालने के प्रयास किए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ​

सड़क सुरक्षा पर बढ़ती चिंताएं

इन दोनों हादसों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज रफ्तार, लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी ऐसे हादसों के प्रमुख कारण हैं। आवश्यक है कि वाहन चालक सतर्कता बरतें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।​

ये भी पढ़ें:Family Dispute Video: पत्नी ने मां के सामने ही पति की कर दी जमकर कुटाई, जानें पूरा मामला!

Tags :
Buldhana accidentbus and SUV collisionCar Accidentcctv footageCCTV फुटेजChitradurga crashIndia NewsKarnataka AccidentMaharashtra road accidentNH-150A accidentNH-150A दुर्घटनाroad safetyकर्नाटक एक्सीडेंटकर्नाटक दुर्घटनाकार दुर्घटनाकार पलटीचित्रदुर्ग दुर्घटनाबस और SUV टक्करबुलढाणा दुर्घटनाबुलढाणा हादसाभयानक सड़क हादसाभारत समाचारमहाराष्ट्र सड़क दुर्घटनासड़क सुरक्षाहाईवे एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article