• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Moti Singh Patel Petition Rejected: हाईकोर्ट ने मोतीसिंह पटेल की याचिका को इसलिए किया खारिज, क्या सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस?

Moti Singh Patel Petition Rejected: इंदौर। कांग्रेस को इंदौर से एक और झटका लगा है। मोतीसिंह पटेल को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने से हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इंकार कर दिया। इसके पहले हाई कोर्ट की एकल पीठ...
featured-img

Moti Singh Patel Petition Rejected: इंदौर। कांग्रेस को इंदौर से एक और झटका लगा है। मोतीसिंह पटेल को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने से हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इंकार कर दिया।

इसके पहले हाई कोर्ट की एकल पीठ ने भी ऐसा करने से मना कर दिया था। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम की नाम वापसी के बाद मोती सिंह ने कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारी की अपील की थी।

खंडपीठ में शुक्रवार को मामले की सुनवाई हुई और फैसला सुरक्षित रखा गया। हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में हैं।

कांग्रेस के हाथ लगी निराशा

दरअसल, कांग्रेस के मुख्य प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लिए जाने के बाद मोतीसिंह पटेल उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं, जबकि उनका नामांकन स्क्रूटनी में रद्द (Moti Singh Patel Petition Rejected) हो चुका है। अब इसके पीछे यह बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने फॉर्म-बी स्क्रूटनी के दिन पेश ही नहीं किया।

साथ ही निर्दलीय के रूप में बने रहने के लिए 10 प्रस्तावकों को भी शामिल नहीं किया गया था। फिलहाल फैसला लेने के बाद पटेल का कहना है कि वे हाईकोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं और इस पर कानूनी सलाह ले रहे हैं। (Moti Singh Patel Petition Rejected)

यह भी पढ़ें: Indore Crime Story: बेटे ने किया पत्नी से रेप तो पिता ने ही कर दी उसकी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज