• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

खालिस्तानी धमकी के बाद अयोध्या में हाई अलर्ट, सुरक्षाबलों ने बढ़ाया पहरा

अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 16 नवंबर को हमले की धमकी दी थी।
featured-img
ram mandir

उत्तर प्रदेश के अयोध्याधाम में स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पहरा पहले से और बढ़ा दिया है। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से 16 नवंबर को हमले की धमकी दी गई थी। इसके बाद से ही अयोध्या के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के साथ एटीएस, सीआरपीएफ, पीएसी के जवानों ने रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया है।

खुफिया एजेंसी अलर्ट

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से राममंदिर पर हमले की धमकी के बाद से ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। वहीं रामनगरी के सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा सभी बैरियरों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इतना ही नहीं रामनगरी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी हो रही है। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एटीएस के साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर हैं।

अयोध्या में रूट मार्च

अयोध्या पुलिस ने मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की है। पुलिस ने खासतौर पर अयोध्या में घुसने के सभी रास्तों के अलावा राम जन्मभूमि परिसर तक की सड़क पर पुलिस ने फ्लैगमार्च किया है। इस दौरान शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक और मैन्यूअल सर्विलांस की स्थिति भी देखी गई है। अधिकारियों के मुताबिक हर पॉइंट पर व्यवस्था चौकस मिली है। वहीं अयोध्या में घुसने के सभी रास्तों पर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। इसके अलावा बम और डॉग स्क्वायड को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

पन्नू का धमकी भरा वीडियो

बता दें कि हाल में खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस संगठन के मुखिया पन्नू ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। इसमें कहा गया था कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या में सीरियल बम धमाके होंगे। पन्नू ने इस धमकी से संबंधित एक वीडियो भी जारी किया था। वहीं मंदिर की सुरक्षा में जुटी एजेंसियों का दावा है कि मंदिर की सुरक्षा कई लेयर की है। ऐसे में मंदिर के ऊपर ना तो जमीन से हमला सफल होगा और ना ही आसमान से होगा। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत है कि यदि कोई हमला करता भी है, तो हमले से पहले ही वह पकड़ लिया जाएगा।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज