Heatwave Alert: IMD ने जारी किया इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
Heatwave Alert। दिल्ली:अप्रैल महीने की शुरूआत हो चुकी है और साथ ही कई राज्यों में गर्म हवाओं (Heatwave Alert) ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दिन के साथ साथ रात में भी तापमान में गिरावट के बाद लोगों ने पंखों के साथ कुलर व एसी चलाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में कल यानी 31 मार्च का दिन सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज किया गया। कल दिल्ली का तापमान 35.2 डिग्री था। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है।इसी बीच IMD (मौसम विभाग) ने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। IMD द्वारा कुछ राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में जाने आपके शहर का हाल:-
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग द्वारा आज, 01 अप्रैल 2024 को दिल्ली में तेज हवा चलने की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा। वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहेगा। वहीं इस सप्ताह में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते है। वहीं मुम्बई में आसमान साफ रहेगा और आज का तापमान न्यूनतम 25 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
इन दिनों गर्मी का तापमान इतना ज्यादा है कि कई राज्यों में मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने 1 और 2 अप्रैल को तेलंगाना में और 1 से लेकर 4 अप्रैल तक रायलसीमा में हीटवेव का अर्लट जारी किया है। वहीं कल यानी 2 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक मध्य प्रदेश, विदर्भ और कर्नाटक के उत्तरी में भी हीटवेव की चेतावनी दी है।
इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा कई राज्यों में हल्की बारिश व बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। मौसम को लेकर भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम में मध्यम बारिश और बर्फबारी के कारण बिजली भी गिर सकती है। वहीं दूसरी तरफ मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा,छत्तीसगढ़ ,विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में तूफान ने मचाया कहर
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार,31 मार्च को तूफान ने चारो तरफ तबाही मचा दी। सिर्फ 15 मिनट के तूफान में कई घर चपेट में आ गए और 50 से ज्यादा लोग घायल व 4 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए मृतकों और घायलों के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की बात भी कही है।
यह भी पढ़े: One Stop Centre Scheme: महिलाओं के लिए कई मायनों में मददगार है ‘वन स्टॉप सेंटर योजना’, जानें इससे जुड़े लाभ
.