गाड़ी और कार से सफर के दौरान होती है उल्टी, तो ये उपाय हो सकते हैं मददगार
अक्सर कुछ लोगों को सफर के दौरान कार या बस में उल्टी आने की समस्या होती है। यह कई कारणों से हो सकता है। ऐसे में घूमने का मजा भी किरकिरा हो जाता है। दरअसल, गाड़ी से सफर करने पर उल्टी की समस्या तब होती है, जब लोगों को मोशन सिकनेस होने लगती है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें कान, पैर और शरीर के अलग अलग अंग अलग अलग मैसेज देने लगते हैं। ऐसे में दिमाग भी सही से काम नहीं कर पाता है और चक्कर आने व उल्टी होने की समस्या होने लगती है।
गाड़ी से सफर के दौरान क्यों होती है उल्टी?
इसके अलावा, जब आप गाड़ी से ट्रैवल करते वक्त बाहर की तरफ देखते हैं, तो आपको लगता है कि आप भी चल रहे हो, जिसकी वजह से आपको चक्कर आने लगते हैं। वहीं, कुछ लोगों को पेट्रोल और डीजल की महक से परेशानी होती है और उन्हें उल्टी होने लगती है।
यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको सफर में उल्टी या उबकाई आने की शिकायत नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं
जिन लोगों को सफर में उल्टी आने की परेशानी होती है, वे यह ट्रिक आजमा सकते हैं। दरअसल, कार से सफर करते वक्त अपनी सीट को पीछे की तरफ झुका लें और उंगलियों को बंद करके मुट्ठी बना लें। साथ ही गाड़ी को रोककर ताजी हवा लें।
वहीं, अगर किसी को हर बार मोशन सिकनेस होने की दिक्कत होती है, तो पहले ही दवाई लेकर चलें। इससे उल्टी आने की आशंका नहीं रहती है।
अगर आप सफर का मजा खराब नहीं करना चाहते, तो अदरक खाना अच्छा रहेगा। इसके लिए अदरक की कैंड़ी खाई जा सकती है।
इसके अलावा, आप टॉफी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या कुछ न कुछ खाते रह सकते हैं। दरअसल, जब आप कुछ न कुछ चबाते रहते हैं, तो उल्टी आने की समस्या कम हो जाती है।
ये भी पढ़ें:
.