नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हरदोई में बर्बरता! तीसरी कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा, जातिसूचक गालियां देकर बनाया मुर्गा

हरदोई के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर द्वारा छात्र को बेरहमी से सज़ा देने का मामला सामने आया है। अधिक भार पड़ने से छात्र का पैर टूट गया।
01:47 PM Feb 24, 2025 IST | Vyom Tiwari

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक टीचर पर तीसरी कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि मारपीट के बाद बच्चे का पैर फ्रैक्चर हो गया और उसकी सुनने की क्षमता भी प्रभावित हुई है। आरोप यह भी है कि टीचर ने बच्चे को जातिसूचक गालियां दीं। बाद में उसके सहपाठियों ने किसी तरह उसे घर पहुंचाया।

 टीचर ने बच्चे को बुरी तरह पीटा 

बिलग्राम थाना क्षेत्र के बिरौरी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र से टीचर ने सवाल पूछा, लेकिन वह सही जवाब नहीं दे सका। इसके बाद टीचर ने उसे सजा के तौर पर मुर्गा बना दिया और फिर खुद उसके ऊपर चढ़ गया। इस वजह से बच्चे के शरीर पर ज्यादा दबाव पड़ा और उसका पैर टूट गया। इस घटना से नाराज छात्र की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बच्चे का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज 

कक्षा में 10 साल का बच्चा रोता और चिल्लाता रहा, लेकिन टीचर उसे यूं ही छोड़कर चला गया। इसके बाद उसके सहपाठी किसी तरह उसे घर लेकर पहुंचे। मां ने तुरंत उसे बिलग्राम कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) पहुंचाया, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल बच्चा ज़िला अस्पताल में इलाज करा रहा है।

टीचर ने पार की बेशर्मी की सारी हदें 

पीड़ित बच्चे की मां का आरोप है कि जब वह शिकायत करने स्कूल गई, तो टीचर ने पहले पिटाई से इनकार कर दिया। लेकिन बाद में कहा, "200 रुपए ले लो और बच्चे का इलाज करा लो।"

बच्चे ने दैनिक भास्कर को बताया कि हर्षित नाम के टीचर ने गलत जवाब देने पर उसे बुरी तरह पीटा और जातिसूचक गालियां भी दीं। अब, टीचर पर आरोप है कि वह रंजना (बच्चे की मां) पर समझौते का दबाव बना रहा है।

इंस्पेक्टर इंचार्ज उमाकांत दीपक ने बताया कि बच्चे को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पहले उसे बिलग्राम CHC ले जाया गया था, लेकिन बाद में हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी टीचर पर कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
caste abuse in schoolschild abuse in schoolHardoi school violenceteacher cruelty Indiateacher student brutalityUP student beaten newsUP teacher student beatingटीचर की क्रूरतायूपी छात्र पिटाई खबरयूपी टीचर छात्र पिटाईस्कूल में जातिसूचक गालीस्कूल में बच्चा पीटाहरदोई स्कूल हिंसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article