नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Hardeep Singh Puri: पानी नहीं मिलेगा, बिलावल अपना खून बहाकर लगाएं छलांग - हरदीप पुरी

Hardeep Singh Puri: मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को बिलावल भुट्टो जरदारी के भड़काऊ बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
10:51 PM Apr 26, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Hardeep Singh Puri: केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के भड़काऊ बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि को निलंबित करता है, तो बिलावल बिना पानी के “कूद भी नहीं पाएंगे।” केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा, मैंने देखा कि उन्होंने कहा कि अगर पानी नहीं दिया जाएगा तो खून बहेगा। उनसे कहो कि कहीं कूदकर अपना खून बहाएं, लेकिन अगर उन्हें पानी नहीं मिलेगा, तो वे कहां कूदेंगे? यह उनका मूर्खतापूर्ण बयान है।

बिलावल भुट्टो को करारा जवाब

पुरी की यह टिप्पणी बिलावल भुट्टो जरदारी के उस बयान के जवाब में आई है, जिसमें उन्होंने कहा था, “या तो इस नदी से पानी बहेगा या फिर उनका खून बहेगा।” जरदारी शुक्रवार को सिंध प्रांत के सुक्कुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हरदीप पुरी ने आगे कहा कि ऐसे बयान गरिमापूर्ण नहीं होते और ऐसे नेता खुद ही इसका अहसास करेंगे। उन्होंने पीपीपी नेता शेरी रहमान के बयानों को भी मूर्खतापूर्ण बताते हुए खारिज किया।

इस पूरे घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती करने का फैसला किया। पुरी ने इस हमले को “राज्य प्रायोजित आतंकवाद” करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

आतंकवाद सहन नहीं करेगा भारत

उन्होंने कहा, पहलगाम में जो हुआ वह आतंकवादी हमला था, जिसे सीमा पार से समर्थन मिला है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद माना है कि वे पिछले 20 वर्षों से इस तरह की कार्रवाइयों में लिप्त हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान को अब इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस बयान के साथ भारत ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह अब पाकिस्तान के आतंकवाद को सहन नहीं करेगा और सिंधु जल संधि जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर भी पुनर्विचार किया जा सकता है। बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान बैकफुट पर है और भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान के नेता बेतुका बयान दे रहे हैं और अब केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तानी नेताओं के बयान का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें: Iran Port Explosion: ईरान के राजई बंदरगाह पर भीषण धमाका, अब तक 500 से ज्यादा लोग घायल

यह भी पढ़ें: भारत-पाक में जंग की आहट? पुतिन की चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन, क्या रूस को पहले से है कोई खुफिया भनक?

Tags :
Bilawal BhuttoHardeep PuriHardeep Puri Slams Bilawal Bhutto ThreatHardeep Singh PuriIndus Waters Treatypahalgam Terror AttackPakistan-IndiaSindh Water Treaty SuspensionState-sponsored TerrorismSuspension of Indus Waters Treatyपाकिस्तान-भारत तनावबिलावल भुट्टोसिंधु जल संधिहरदीप पुरी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article