नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शादी में नीला ड्रम गिफ्ट! दूल्हे के दोस्तों ने स्टेज पर चढ़कर मचाया हंगामा, लोग बोले- ये क्या मजाक है?

हमीरपुर की शादी में दूल्हे के दोस्तों ने नीला ड्रम गिफ्ट कर सबको चौंका दिया। सौरभ हत्याकांड से जोड़ा जा रहा ये मजाक क्या सही है? जानिए पूरी खबर।
06:57 PM Apr 19, 2025 IST | Girijansh Gopalan

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश में एक शादी का माहौल उस वक्त गर्मा गया, जब दूल्हे के दोस्त स्टेज पर चढ़े और ऐसा गिफ्ट थमा दिया कि सबके होश उड़ गए। गिफ्ट था एक नीला ड्रम! जी हां, वही नीला ड्रम, जो मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद से सोशल मीडिया पर मीम्स और डर का प्रतीक बन चुका है। इस अनोखे तोहफे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। कोई इसे मजाक बता रहा है, तो कोई सौरभ हत्याकांड का मजाक उड़ाने की बात कहकर नाराजगी जता रहा है। आखिर माजरा क्या है? चलिए, पूरी कहानी बताते हैं।

दोस्तों ने की ऐसी हरकत, दूल्हा-दुल्हन भी रह गए हैरान

बात हमीरपुर के राठ कोतवाली इलाके के दादा गार्डन की है। यहां एक शादी समारोह में जयमाला की रस्म चल रही थी। दुल्हन ने जैसे ही दूल्हे को वरमाला पहनाई, वैसे ही दूल्हे के कुछ दोस्त स्टेज पर चढ़ आए। उनके हाथ में था एक बड़ा सा नीला ड्रम। दोस्तों ने बड़े ठाठ से ये ड्रम दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट किया। ये देख वहां मौजूद बाराती और घराती सबके सब दंग रह गए। दूल्हा तो जैसे शॉक्ड हो गया, और दुल्हन? वो तो हंसते-हंसते लोटपोट हो गई। दोस्तों ने मजाक में झुनझुना भी थमाया और फोटो खिंचवाकर मजे लेने लगे। लेकिन ये मजाक अब सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है।

नीला ड्रम क्यों बना चर्चा का केंद्र?

अब सवाल ये कि इस नीले ड्रम में ऐसा क्या है, जो हर कोई हैरान है? दरअसल, ये सब मेरठ के सौरभ हत्याकांड से जुड़ा है। इस साल 2025 में मेरठ में एक दिल दहलाने वाला कांड हुआ था। सौरभ नाम के शख्स की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर एक नीले ड्रम में डाला गया और ऊपर से सीमेंट डालकर छिपा दिया गया। इस खौफनाक वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इसके बाद से नीला ड्रम सोशल मीडिया पर मीम्स और रील्स का हिस्सा बन गया। लोग इसे मजाक में लेने लगे, लेकिन हमीरपुर की इस शादी में नीला ड्रम गिफ्ट करने की हरकत ने फिर से उस दर्दनाक घटना को ताजा कर दिया।

सोशल मीडिया पर दो धड़े, कोई हंसा, कोई नाराज

जैसे ही इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोग इसे हल्का-फुल्का मजाक मान रहे हैं। उनका कहना है कि दोस्तों ने सिर्फ मस्ती की, किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। लेकिन दूसरा धड़ा इसे सौरभ हत्याकांड का मजाक बताकर नाराज है। कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसी घटनाएं भुलाई नहीं जातीं, और नीले ड्रम जैसे प्रतीकों के साथ मजाक करना पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। एक यूजर ने तो लिख डाला, “सोशल मीडिया के चक्कर में हम अपनी संवेदनशीलता खो रहे हैं।” इस घटना ने एक बार फिर सवाल उठा दिया कि क्या वायरल ट्रेंड्स के पीछे हम इंसानियत को भूल रहे हैं?

सौरभ हत्याकांड ने क्यों मचाया था हड़कंप?

जरा सौरभ हत्याकांड को फिर से समझ लेते हैं। मेरठ में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या की थी। शव को 15 टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में डाला गया और सीमेंट से सील कर दिया गया। इस वारदात का खुलासा तब हुआ, जब सौरभ की मासूम बेटी ने पड़ोसियों से कहा, “पापा ड्रम में हैं।” इस खौफनाक कहानी ने पूरे देश को झकझोर दिया। मुस्कान और साहिल अब जेल में हैं, लेकिन नीले ड्रम का डर और उससे जुड़े मीम्स आज भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

मजाक या असंवेदनशीलता?

हमीरपुर की इस शादी में नीला ड्रम गिफ्ट करने की घटना ने एक बार फिर बहस छेड़ दी है। क्या ये सिर्फ दोस्तों की मस्ती थी, या फिर एक गंभीर घटना का मजाक उड़ाने की कोशिश? सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कुछ का मानना है कि हंसी-मजाक में कोई बुराई नहीं, लेकिन ज्यादातर लोग इसे असंवेदनशील बता रहे हैं। हमीरपुर का ये वाकया हमें सोचने पर मजबूर करता है कि क्या वायरल होने की होड़ में हम दूसरों के दर्द को भूल रहे हैं? आपका इस बारे में क्या ख्याल है?

 

ये भी पढ़ें:बिहार में फोटोशूट के चक्कर में टूटी शादी, दूल्हे ने मंडप छोड़ा, फिर पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

Tags :
blue drum giftblue drum trendHamirpur weddinginsensitive prankMeerut Murdersaurabh murder casesocial media memesUttar Pradesh newsviral wedding videowedding gift controversyअसंवेदनशील शरारतउत्‍तर प्रदेश समाचारनीला ढोल उपहारनीला ढोल ट्रेंडमेरठ हत्यावायरल शादी का वीडियोशादी का उपहार विवादसोशल मीडिया मीम्ससौरभ हत्याकांडहमीरपुर शादी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article