नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gwalior News: 'मेरी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं...' पति ने लगाई सीएम से मदद की गुहार, कहा - हो जाएगा मेरठ जैसा कांड

Gwalior News: ग्वालियर। मेरठ के ड्रम कांड के बाद ग्वालियर में एक पति को अपनी हत्या का डर सताने लगा है। पति ने कहा कि उसकी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं।
07:00 PM Mar 29, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Gwalior News: ग्वालियर। मेरठ के ड्रम कांड के बाद ग्वालियर में एक पति को अपनी हत्या का डर सताने लगा है। अमित सेन नाम के इस युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड हैं और वह एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है। जब पति ने पत्नी के इस व्यवहार का विरोध किया तो पत्नी के बॉयफ्रेंड ने उसे मारने की धमकी दे डाली।

बॉयफ्रेंड के साथ रह रही पत्नी

ग्वालियर के अमित सेन की शादी के बाद भी उसकी पत्नी के कई लड़कों से अफेयर थे। जानकारी के अनुसार, वह किसी राहुल बाथम नाम के शख्स के साथ लिव-इन में रह रही है। साथ ही छोटे बेटे को भी साथ ले गई। अमित ने आरोप लगाया है कि पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष का मर्डर करवा दिया। पुलिस से शिकायत के बाद भी पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने फूलबाग चौराहे पर सीएम मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया। पीड़ित ने सीएम से गुहार लगाई कि जल्द कार्रवाई की जाए नहीं तो उसका हश्र भी मेरठ हत्याकांड की तरह होगा।

पुलिस का यह है कहना

इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी ने कहा कि अमित थाने पर कोई शिकायत लेकर नहीं पहुंचा। पुलिस ने बताया कि अगर उसने पहले कोई आवेदन दिया होगा तो उस आधार पर आगे का एक्शन लिया जाएगा। वहीं, पत्नी से पीड़ित अमित ने कहा कि उसने कई बार पुलिस से मदद मांगी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। फिलहाल, देखना होगा कि पुलिस आगे इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

यह भी पढ़ें;

डेटिंग ऐप पर प्यार का धोखा! जानें कैसे 6.5 करोड़ की ट्रेडिंग फ्रॉड का शिकार हुआ कारोबारी?

मेट्रो शहर से बाहर घर खरीदना हुआ महंगा! पेरिफेरल इलाकों में क्यों उछल रहीं हैं प्रॉपर्टी की कीमतें?

Tags :
Amit Sen protestboyfriend dangergwaliorGwalior crimeGwalior crime newGwalior husband murder threatGwalior man afraid like meerut murdergwalior newsgwalior news mpMeerutmeerut caseMeerut drum case Gwaliormeerut saurabh caseSeeking help from CMग्वालियरग्वालियर क्राइममेरठमेरठ केसमेरठ मर्डर जैसा खौफ ग्वालियर का शख्समेरठ सौरभ केस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article