Guwahati News: सांसद की टिप्पणी पर मचे बवाल के बीच सीएम हिमंत ने देश से मांगी माफी, बोले- 'शर्मिंदा हूं..’
Guwahati News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के एक सांसद की संसद में दी गई टिप्पणी पर देशवासियों से माफी मांगी। संसद में वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान उस सांसद ने कहा था कि मुसलमानों को सड़कों पर ईद की नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी ‘शर्मिंदगी’ जाहिर करते हुए कहा कि यह टिप्पणी असम की भावना का प्रतिनिधित्व नहीं करती।
“सड़क पर नमाज़ की ज़रूरत नहीं”
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि असम के मुसलमान खुद सड़कों पर नमाज अदा करने की आवश्यकता नहीं महसूस करते, क्योंकि राज्य में पर्याप्त और सुंदर मस्जिदें मौजूद हैं। उन्होंने कहा, “असम के लोग सड़कों पर नमाज़ अदा नहीं करना चाहते। हमारे यहां धार्मिक स्थलों की कोई कमी नहीं है।’’
असम के एक कांग्रेस सांसद के भाषण ने देशवासियों को आघात पहुँचाई है, और मैं उसके लिए माफी मांगता हूँ।
असम के मुसलमानों ने कभी भी सड़कों पर नमाज पढ़ने की मांग नहीं की, लेकिन उन सांसद ने मांगा। उनके अनुसार, सिर्फ़ एक क़ौम ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी, पर वे यह भूल गए कि असम के लाचित… pic.twitter.com/ZaEj04hWd0
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 4, 2025
सांसद की टिप्पणी पर जताई नाराज़गी
हालांकि सीएम शर्मा ने किसी सांसद का नाम नहीं लिया, पर उनके बयान का इशारा सीधे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ओर था। गोगोई ने संसद में वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान अल्पसंख्यकों के अधिकारों और खास तौर पर ईद की नमाज़ के संदर्भ में भाजपा सरकार की आलोचना की थी। सीएम ने कहा, “देशभर से लोग मुझे फोन कर रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री के तौर पर इस बयान के लिए माफी मांगता हूं। यह टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और भ्रामक है।”
“स्वतंत्रता संग्राम में सभी समुदायों का योगदान था”
मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सांसद की टिप्पणी से यह धारणा बनी कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में केवल एक समुदाय ने योगदान दिया। उन्होंने कहा, “क्या महात्मा गांधी, गोपीनाथ बोरदोलोई, सुभाषचंद्र बोस जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों का कोई उल्लेख नहीं होगा? केवल एक समुदाय की भूमिका उजागर कर देना ऐतिहासिक तथ्यों के साथ अन्याय है।”
पंचायत चुनावों में भाजपा को लेकर जताया विश्वास
राज्य में आगामी पंचायत चुनावों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सभी चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, “असम के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हैं। चाहे पंचायत चुनाव हो या बोडोलैंड परिषद के चुनाव – भाजपा को व्यापक जनसमर्थन मिलेगा।”
“असम के लोग सिखाएंगे सबक”
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि असम के लोग ऐसे अतिवादी बयानों को स्वीकार नहीं करेंगे और समय आने पर उसका जवाब देंगे। “हम इस बयान से दुखी हैं। असम के लोग समय आने पर ऐसे लोगों को जरूर सबक सिखाएंगे।”
यह भी पढ़े: संभल हिंसा में बड़ा खुलासा, आरोपी जफर अली ने लिया सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क का नाम
.