नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

एमपी में मंत्री पुत्र की दादागिरी, मानवाधिकार आयोग ने कमिश्नर से मांगा जवाब, किस आधार पर पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड!

GUNDAISM OF MINISTER'S SON . भोपाल : एमपी में जनता ने बीजेपी को बंपर वोटो्ं से जिताया, लेकिन अब उनके मंत्री तानाशाही पर उतर आए हैं. ताजा मामला एमपी मे बीजेपी सरकार में मंत्री शिवाजी पटेल से जुड़ा हुआ है....
02:19 AM Apr 03, 2024 IST | Saraswati Chandra

GUNDAISM OF MINISTER'S SON . भोपाल : एमपी में जनता ने बीजेपी को बंपर वोटो्ं से जिताया, लेकिन अब उनके मंत्री तानाशाही पर उतर आए हैं. ताजा मामला एमपी मे बीजेपी सरकार में मंत्री शिवाजी पटेल से जुड़ा हुआ है. उनके बेटे ने राजधानी भोपाल में सरेराह पत्रकार के साथ मारपीट की और बीच बचाव करने आया होटल संचालक का सिर फोड़ दिया. इसके बाद मंत्री महोदय रात को थाने पहुंचते हैं. पुलिस पर अपने रसूख का इस्तेमाल कर पुलिसकर्मियों को संस्पेंड करा देते हैं.

मानवाधिकार ने मंत्री पुत्र की गुंडागर्दी पर लिया संज्ञान मामला यहीं शांत नहीं हुआ बल्कि सरकार ने मंत्री पर कोई एक्शन न लेते हुए मामला ठंडा करने की कोशिश की, फिलहाल मानवाधिकार आयोग ने पूरे मामले पर भोपाल कमिश्नर से जबाव मांगा है कि आपने किस आधार पर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. पुलिस कमिश्नर से 15 दिन में जवाब मांगा गया है, आयोग ने कमिश्नर से घटना के दिन के सीसीटीवी फु़टेज और मेडीकल रिपोर्ट मांगी है .

मानवाधिकार  आयोग ने मांगी ये जानकारी

घटना के वक्त मौजूद लोगों के साथ फरियादी ने बताया कि मंत्री शिवाजी पटेल के बेटे ने शराब पी रखी थी और थाने में भी शराब पीकर पुलिसवालों को धमकाने पहुंचा था, इस पूरी घटना की जानकारी आयोग ने कमिश्नर से मांगी है. साथ ही मामले  कहा है कि मामले से जुड़े थाने के  सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराएं जाएं.

कांग्रेस का जोरदार हमला

बता दें कि मानवाधिकार आयोग ने प्रशासन से पार्क में अवैध अति्क्रमण करने के मामले की जानकारी भी मांगी है और इस रिपोर्ट को भी 15 दिन के भीतर पेश करने को कहा है. मंत्री पर लोगों का गुस्सा फूटा, जब सोशल मीडिया में  इस घटना का वीडियो वाइरल हुआ तो लोगों का मंत्रीजी पर  गुस्सा फूट पड़ा, यूसर्स ने मामले का फोटो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग भी किया और मंत्री के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की.

चुनाव जीतने पर मंत्री का बयान

मामले के बाद स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और बेटे अभिज्ञान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल  का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पूरी पार्टी एक तरफ और अकेला नरेंद्र शिवाजी पटेल एक तरफ. फिलहाल पार्टी की तरफ से कोई बयान पर इस पर नहीं आया है.

सरकारी कार्यक्रमों में मंच बैठता है मंत्री का बेटा

मंत्री का बेटा अभिज्ञान अपने पिता के साथ कई सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होता है. अभिज्ञान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई कार्यक्रमों की फोटो पोस्ट की हैं. राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस के मौके पर मंत्री पिता नरेंद्र शिवाजी ने बेटे अभिज्ञान को राज्यपाल के मंच पर साथ बिठा रखा था. जिले के कई सरकारी कार्यक्रमों में मंत्री और उसके बेटे पिता साथ दिखाई दिए, राज्यपाल भी मंच पर मौजूद थे.  आपको बता दें कि मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रायसेन जिले की उदयपुरा बरेली विधानसभा से आते हैं.

यह भी पढ़े:MP High Court : पूर्व CM शिवराज सिंह सहित तीन नेताओं के खिलाफ जमानती वारंट, ये है पूरा मामला

Tags :
bareli vidhansabhaBhopalbjpbreaking newsgovernmentGUNDAISMLatest NewsministerMPmpnewsRAJYAMANTRIshivaji patelsonstate health ministervral news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article