नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

कश्मीर में फैशन शो पर विवाद! हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने कहा- रमज़ान में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में एले इंडिया द्वारा आयोजित फैशन शो को लेकर स्थानीय लोग नाराज हैं। रमजान के पवित्र महीने में इस तरह के आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं।
09:09 AM Mar 10, 2025 IST | Vyom Tiwari

रमजान के पवित्र महीने में उत्तरी कश्मीर के मशहूर स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में एक फैशन शो आयोजित किया गया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस आयोजन को अश्लील बताया जा रहा है, और इसे लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो तस्वीरें उन्होंने देखी हैं, उसमें स्थानीय लोगों की भावनाओं को पूरी तरह अनदेखा किया गया है, खासतौर पर जब रमजान का पवित्र महीना चल रहा है।

उमर अब्दुल्ला ने बताया कि वह स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर पूरी रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ELLE इंडिया ने हटाया वीडियो

फैशन ब्रांड ELLE इंडिया ने गुलमर्ग में हुए एक विवादित फैशन शो से जुड़ी इंस्टाग्राम रील हटा दी है। यह शो लक्ज़री ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में डिजाइनर शिवन और नरेश द्वारा आयोजित किया गया था।

हालांकि, इस शो में कम कपड़े पहनने और शराब पीने जैसी चीजों को दिखाया गया, जिससे स्थानीय लोग नाराज हो गए। खासकर इसलिए क्योंकि यह आयोजन रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान हुआ, जब वहां की बहुसंख्यक मुस्लिम आबादी रोज़े रख रही थी।

अश्लील कार्यक्रम आयोजित करना बेहद शर्मनाक

ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने गुलमर्ग में हुए फ़ैशन शो पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने में इस तरह का अश्लील कार्यक्रम आयोजित करना बेहद शर्मनाक है। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे लोगों में गुस्सा है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर सूफी-संतों की धरती है और यहां के लोग अपनी धार्मिक आस्थाओं को बहुत मानते हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की कि इस कार्यक्रम से जुड़े लोग तुरंत इसका जवाब दें और आगे से ऐसी चीज़ें न हों। उन्होंने साफ कहा कि पर्यटन के नाम पर कश्मीर में इस तरह की अश्लीलता स्वीकार नहीं की जाएगी।

फैशन शो की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गुलमर्ग में एक फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और पुरुषों ने अलग-अलग तरह के कपड़ों में रैंप वॉक किया। कुछ लोग गर्म कपड़ों में नजर आए, तो कुछ ने साड़ी, शॉल और स्कार्फ पहनकर अपना स्टाइल दिखाया। इस फैशन शो को Elle India ने आयोजित किया था, और इसे डिजाइनर शिवन और नरेशन ने डिजाइन किया था। अब इस फैशन शो की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है और शो को लेकर आपत्तियां भी उठाई जा रही हैं।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
ELLE India controversyELLE इंडिया विवादGulmarg fashion show controversyKashmir protests fashion showOmar Abdullah on fashion showRamadan fashion show outrageउमर अब्दुल्ला फैशन शोकश्मीर फैशन शो बवालगुलमर्ग फैशन शो विवादरमज़ान में फैशन शो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article