Gujrat: साधु के वेश में पकड़ा गया अंडरवर्ल्ड डॉन ! 21 साल से तलाश रही थी गुजरात पुलिस
Gujrat Crime News: गुजरात के वापी में 21 साल पहले उद्योगपति के बेटे अपहरण और मर्डर के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे को गिरफ्तार किया गया है। (Gujrat Crime News) बंटी पांडे पुलिस से बचने के लिए साधु का वेश रखकर रह रहा था, मगर आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ ही लिया। बंटी के खिलाफ हत्या और फिरौती के कई मामले दर्ज हैं। साल 2004 में उसने गुजरात के वापी के उद्योगपति के बेटे का अपहरण कर पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी, बाद में अपह्रत की हत्या कर दी गई।
21 साल पहले किया था अपहरण-मर्डर !
गुजरात के वापी से साल 2004 में उद्योगपति कादिर खान के बेटे अबू बजर को किसी ने अगवा कर लिया था। इसके बाद ट्रांसपोर्ट कारोबारी कादिर खान को कॉल कर पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। आरोप है कि फिरौती के लिए धमकी भरा कॉल अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे ने किया था। खान फैमिली ने बेटे की जान बचाने के लिए रिश्तेदार के जरिए पांच करोड़ रुपए की फिरौती भी दे दी। मगर बंटी पांडे ने परिवार की बेटे से बात नहीं करवाई। कुछ दिनों बाद उद्योगपति के बेटे की लाश बरामद हुई।
वियतनाम में सरेंडर, अब सूरत में पूछताछ
उद्योगपति के बेटे के अपहरण और हत्या के खुलासे के बाद इस मामले में सूरत क्राइम ब्रांच ने बंटी पांडे सहित कुछ लोगों को नामजद किया। कुछ आरोपी गिरफ्तार भी किए गए। मगर बंटी पांडे फरार हो गया, इस कांड के बाद बंटी पांडे ने कई देशों में फरारी काटी और साल 2001 में वियतनाम में सरेंडर कर दिया। इसके बाद CBI उसे भारत लाई और मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया। अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की ओर से दिल्ली तिहाड जेल से संपर्क किया गया। बंटी नैनीताल की अल्मोडा जेल में था, इसके बाद बंटी को सूरत की लाजपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है। इसके बाद CID क्राइम ब्रांच की ओर से बंटी को गिरफ्तार कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: सोनम-मानसी की लव स्टोरी: फेसबुक से सात फेरे तक, MP में सामने आया समलैंगिक शादी का अनोखा मामला
यह भी पढ़ें: Navratri Special: नवरात्रि व्रत के पहले दिन माता को मखाने के खीर का लगाएं भोग , जानिए रेसिपी