नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Aasan Cyclone: गुजरात में नहीं थमेगी आफत की बारिश, आ रहा है 'आसना' तूफान, अगले दो दिन भारी!

Aasan Cyclone: गुजरात की तरफ एक और भीषण संकट बढ़ रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के कच्छ के पास अरब सागर में एक और चक्रवाती तूफान बन रहा है। इस तूफान का नाम 'आसना' है। जिसकी...
09:48 AM Aug 31, 2024 IST | Shiwani Singh

Aasan Cyclone: गुजरात की तरफ एक और भीषण संकट बढ़ रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के कच्छ के पास अरब सागर में एक और चक्रवाती तूफान बन रहा है। इस तूफान का नाम 'आसना' है। जिसकी वजह से तटीय इलाकों में तुफान और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि 'आसना' नाम का तूफान अगले 24 घंटों में गुजरात में भारी तबाही मचा सकता है।

इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

IMD का कहना है कि रविवार को नवसारी और वलसाड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। सोमवार को वडोदरा और छोटा उदेपुर में भारी से भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को आनंद, पंचमहल, दाहोद, भरूच, भावनगर और नर्मदा में भारी बारिश की संभावना है। बुधवार को नर्मदा और भरूच में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः  Gujarat Flood: गुजरात में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, 35 की मौत, सड़कों पर घूमते दिख रहे ‘मगरमच्छ’

गुजरता की तरफ बढ़ रहा है 'आसना'
गुजरात के ऊपर मंडराता हुआ गहरा डिप्रेशन तेज़ होकर 'असना' नामक चक्रवाती तूफान में बदल गया है, जो कच्छ के तट के पास पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में 6 किमी/घंटा की गति से आगे बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों में यह तूफान भारत से दूर होता रहेगा।

शुक्रवार तक 'असना' नलिया के 100 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम और कराची, पाकिस्तान के 170 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था। IMD का अनुमान है कि यह तूफान रविवार तक अरब सागर में फिर से गहरे अवसाद में बदल सकता है।

ये भी पढ़ेंः गुजरात के कई जिले बाढ़ से बेहाल, अब तक 32 से ज्यादा की मौत।

 

पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश की वजह से गुजरात में पहले ही बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। राज्य में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 32 से ज्यादा लोगों की मौत की संभावना है। बारिश ने सबसे ज्यादा बड़ौदा और जामनगर को नुकसान पहुंचाया है। यहां बारिश का पानी घरों तक आ गया है।

Tags :
asna cycloneGujarat Floodsgujarat heavy raingujarat weatherHeavy Rainimd predicts asna cyclonekachchhorange alertआएएमडीआसनाआसना तुफानकच्छगुजरात बाढ़गुजरात भारी बारीशगुजरात मौसममौसम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article