नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत, कांग्रेस को मिली मात, पीएम मोदी बोले- 'गुजरात का बीजेपी से अटूट रिश्ता'

 गुजरात नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत, कांग्रेस और सपा पिछड़ी। पीएम मोदी ने कहा- 'गुजरात का बीजेपी से अटूट रिश्ता'।
11:56 PM Feb 18, 2025 IST | Girijansh Gopalan

गुजरात के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर अपनी ताकत का परचम लहराया है। राज्य की 15 नगरपालिकाओं में बीजेपी ने कांग्रेस को पूरी तरह से साफ कर दिया है। इसके अलावा 68 नगर पालिकाओं में से 60 और 3 तालुका पंचायतों में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस सिर्फ एक नगरपालिका में जीत पाने में कामयाब रही, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो नगरपालिकाओं में अपनी जीत का झंडा गाड़ा। 16 फरवरी को हुए इस चुनाव के नतीजे साफ तौर पर दिखा रहे हैं कि गुजरात में बीजेपी का दबदबा कायम है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि गुजरात का बीजेपी से रिश्ता अटूट और मजबूत है।

क्या हैं चुनाव के नतीजे?

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, जूनागढ़ महानगरपालिका (JMC) के 15 वार्डों की कुल 60 सीटों में से 48 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। इसके अलावा, राज्य की 68 नगर पालिकाओं में से 60 और 3 तालुका पंचायतों (गांधीनगर, कपड़वंज और कठलाल) में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है।
कांग्रेस को सिर्फ देवभूमि द्वारका जिले की सलाया नगर पालिका में जीत मिली है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने कुटियाणा नगर पालिका में बीजेपी को हराकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

गुजरात में बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "गुजरात का बीजेपी से रिश्ता ना सिर्फ अटूट है, बल्कि इसमें लगातार मजबूती आ रही है। राज्य में हुए निकाय चुनाव में बीजेपी को अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है। इससे हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा। मैं बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं, जिनके अथक परिश्रम और प्रयासों से यह शानदार विजय मिली है।"

कांग्रेस और सपा की हालत खराब

इस चुनाव में कांग्रेस की हालत बेहद खराब रही। पार्टी सिर्फ एक नगर पालिका (सलाया) में जीत पाने में कामयाब रही। यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि गुजरात में पार्टी पहले से ही कमजोर स्थिति में है।वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) ने कुटियाणा नगर पालिका में बीजेपी को हराकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। हालांकि, सपा का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं रहा, क्योंकि वह सिर्फ दो नगर पालिकाओं में ही जीत पाने में कामयाब रही।

बीजेपी का गुजरात में दबदबा

गुजरात में बीजेपी का दबदबा लंबे समय से कायम है। पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए ही बीजेपी ने राज्य में अपनी जड़ें मजबूत की थीं। उसके बाद से बीजेपी लगातार गुजरात में अपनी सत्ता बनाए हुए है। इस चुनाव में बीजेपी की जीत से साफ है कि राज्य की जनता को पार्टी पर भरोसा है। बीजेपी ने विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया। गुजरात में बीजेपी की जीत के बाद अब पार्टी की नजर अगले विधानसभा चुनाव पर होगी। बीजेपी इस जीत को अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। वहीं, कांग्रेस और सपा को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने की जरूरत है, क्योंकि उनका प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल को कितनी पेंशन मिलेगी? जानिए पूर्व सीएम को मिलने वाली सरकारी सुविधाएं

Tags :
BJP dominanceBJP victoryCongress defeatgujarat election 2024gujarat local electionsgujarat nagar nigam electiongujarat politicsnagar palika election resultsPM ModiPolitical newssamajwadi partyकांग्रेस की हारगुजरात की राजनीतिगुजरात चुनाव 2024गुजरात नगर निगम चुनावगुजरात स्थानीय चुनावनगर पालिका चुनाव परिणामपीएम मोदीबीजेपी का दबदबाबीजेपी की जीतराजनीतिक समाचारसमाजवादी पार्टी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article