नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गुजरात CM भूपेंद्र पटेल पहुंचे महाकुंभ, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल महाकुंभ 2025 में पहुंच चुके हैं।महाकुंभ में स्नान और पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुजरात पैवेलियन का भी करेंगे निरीक्षण।
01:11 PM Feb 07, 2025 IST | Rohit Agarwal

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले का आज 26वां दिन है। आस्था और विश्वास से ओत-प्रोत इस पवित्र मेले में अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। हर दिन लाखों श्रद्धालु इस आध्यात्मिक आयोजन में शामिल हो रहे हैं और देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां भी आस्था के इस महापर्व में भाग ले रही हैं। इसी क्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी आज महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद समेत कई अन्य नेता भी आज ही पहुंचने वाले हैं। इस बीच प्रशासन ने अखाड़ों में संतों से मिलने जाने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी संगम में स्नान करने पहुंचीं। पारंपरिक साड़ी परिधान में संगम स्नान के बाद ईशा ने कहा कि मैं एक सनातनी के तौर पर यहां आई हूं।

त्रिवेणी संगम में किया स्नान

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज सुबह प्रयागराज पहुंचे और उनका महाकुंभ में स्वागत किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम प्रयाग के प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन किए। दोपहर में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया । उनके साथ उनके सहयोगी मंत्रीगण और अधिकारी भी मौजूद रहे। स्नान के बाद मुख्यमंत्री विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए संतों का आशीर्वाद भी लिया।

बड़े हनुमान मंदिर में करे दर्शन

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तड़के सुबह ही प्रयागराज पहुँच गए। यहां उन्होंने बजरंगबली के दर्शन करके प्रदेश की समृद्धि और जनकल्याण की कामना की । मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं और भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। यहां सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री ने बड़े हनुमानजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें : MahaKumbh Fire: महाकुंभ में फिर लगी आग, कई पंडाल जलकर राख, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

गुजरात पैवेलियन का भी निरीक्षण किया 

महाकुंभ में इस बार गुजरात सरकार की ओर से एक विशेष ‘गुजरात पैवेलियन’ स्थापित किया गया है, जहां राज्य की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस पैवेलियन का भी दौरा किया और वहां मौजूद गुजरात टूरिज्म विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। उनके इस दौरे से गुजरात की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने की उम्मीद की जा रही है।

शाम को लौटेंगे गांधीनगर

महाकुंभ में स्नान और पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का कार्यक्रम तय समयानुसार आगे बढ़ेगा। वह प्रयागराज में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों का भ्रमण करने के बाद शुक्रवार शाम को गांधीनगर लौट जाएंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को गुजरात में भी खासा महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और परंपरा का सबसे भव्य आयोजन है।

Tags :
Bhupendra PatelGujarat CMHanuman MandirHindu pilgrimageIndian CultureKumbh MelaMahakumbh 2025PrayagrajSangam SnanSpiritual Journey

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article