• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banaskantha Blast: पटाखा गोदाम का मालिक अरेस्ट, धमाके में अब तक 21 लोगों ने गंवाई जान, 6 घायल

गुजरात के डीसा में एक पटाखा गोदाम में मंगलवार सुबह भीषण धमाका हुआ, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गोदाम मालिक को गिरफ्तार किया है।
featured-img

गुजरात के बनासकांठा (Banaskantha Blast) में एक फैक्ट्री में धमाका होने से 21 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने गोदाम के मालिक दीपक मोहनानी को गिरफ्तार कर लिया है। बॉर्डर रेंज के आईजी चिराग कोराडिया ने बताया कि इस गोदाम में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और निर्माण किया जा रहा था। हादसे के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात दीपक मोहनानी को साबरकांठा जिले से गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में पता चला कि यह गोदाम "दीपक ट्रेडर्स" के नाम से चलता था और इसके मालिक दीपक और उनके पिता खूबचंद मोहनानी थे।

कब और कहां हुआ हादसा

मंगलवार सुबह बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे में एक बड़ा हादसा हो गया। एक गोदाम में विस्फोट होने से भीषण आग लग गई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

एक झटके गोदाम मलबे में तब्दील हो गया

बनासकांठा में मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। धमाका डीसा कस्बे के पास एक औद्योगिक क्षेत्र में बने गोदाम में हुआ, जिससे पूरा गोदाम मलबे में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे का मंजर बेहद डरावना था। विस्फोट इतना भयानक था कि गोदाम में काम कर रहे श्रमिकों के शरीर के हिस्से हवा में उड़कर 200-300 मीटर दूर तक जा गिरे।

कुल 21 लोगों की मौत हुई

जिला कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मध्य प्रदेश के हरदा और देवास जिले से थे। कुल 21 लोगों की मौत हुई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायल हुए छह लोगों का इलाज जारी है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि अब तक 19 मृतकों की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी दो की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है।

अधिकतर पीड़ित मध्य प्रदेश के निवासी

गुजरात के बनासकांठा जिले में हुई दुखद घटना में 21 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग मध्य प्रदेश से आए श्रमिक और उनके परिवार के सदस्य थे। हादसा तब हुआ जब एक गोदाम में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई और इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया। पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना के अनुसार, इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए, जिससे उनकी जान चली गई। गोदाम में पटाखों का भंडारण किया गया था, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि वहां पटाखे बनाए भी जा रहे थे या नहीं।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का एलान 

गुजरात के डीसा में एक पटाखा गोदाम में जोरदार विस्फोट के बाद आग लग गई। सूचना मिलते ही नगरपालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी तैनात की गई।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार लगातार गुजरात सरकार के संपर्क में है और प्रभावित श्रमिकों व उनके परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज