GST Collection: जीएसटी कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, मार्च में 1.96 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन
GST Collection: मार्च 2025 में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 7.3% अधिक है। सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू लेनदेन से प्राप्त जीएसटी राजस्व 8.8% बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इम्पोर्टेड गुड्स से राजस्व 13.56% बढ़कर 46,919 करोड़ रुपये रहा।
मार्च के दौरान रिफंड में 41% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 19,615 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। रिफंड समायोजन के बाद, मार्च 2025 में शुद्ध जीएसटी कलेक्शन 1.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।
फरवरी और जनवरी में भी मजबूत कलेक्शन
इससे पहले फरवरी 2025 में जीएसटी कलेक्शन 183,646 करोड़ रुपये रहा, जो घरेलू स्रोतों से टैक्स कलेक्शन में 9.1% की वृद्धि के कारण हुआ। वहीं, जनवरी में यह कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जिसमें साल-दर-साल 12.3% की वृद्धि देखी गई थी।
दिसंबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 7.3% की बढ़ोतरी दर्शाता है। हालांकि, नवंबर में 8.5% की वृद्धि दर्ज की गई थी, लेकिन त्योहारों के बाद खपत में कमी के चलते दिसंबर में बढ़ोतरी की दर थोड़ी कम रही।
सरकार ने 11% वृद्धि का रखा लक्ष्य
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीएसटी राजस्व में 11% वृद्धि का अनुमान लगाया है। बजट में सरकार ने केंद्रीय जीएसटी और क्षतिपूर्ति उपकर सहित 11.78 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन का लक्ष्य रखा है। विश्लेषकों का मानना है कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी और कर अनुपालन में सुधार की वजह से जीएसटी संग्रह में यह बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आगामी महीनों में भी यह ट्रेंड जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: AI Jobs Threat: AI की वजह से कौनसी नौकरियां जाएंगी और कौनसी बचेंगी?