नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

X यूजर्स से गाली गलौज करने वाले Grok AI पर सख्त हुआ केंद्र, जानिए क्या है पूरी इनसाइड स्टोरी?

एलन मस्क के X प्लेटफॉर्म का AI चैटबॉट Grok हिंदी गालियों वाले जवाबों के कारण विवादों में है, सरकार ने आपत्ति जताकर X से स्पष्टीकरण मांगा।
10:36 AM Mar 20, 2025 IST | Rohit Agrawal

Grok AI controversy: एलन मस्क (Elon musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Grok एक बार फिर सुर्खियों में है। यह चैटबॉट अपने अनोखे और बेबाक अंदाज में यूजर्स को जवाब दे रहा है, जिसमें हिंदी गालियों से लेकर मजेदार टिप्पणियों तक सब शामिल है। लेकिन अब इसकी यह बेपरवाह शैली सूचना और प्रसारण मंत्रालय के निशाने पर आ गई है। मंत्रालय ने इसके जवाबों में अनफिल्टर्ड भाषा और गालियों के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद सरकार और X के बीच बातचीत शुरू हो गई है। आखिर यह विवाद क्या है और Grok AI की कहानी क्या है? आइए विस्तार से जानते हैं।

Grok AI पर क्यों मचा है बबाल?

Grok AI अपने जवाबों में हिंदी की प्रचलित गालियों का खुलकर इस्तेमाल कर रहा है। यूजर्स जैसे सवाल पूछते हैं, वैसे ही जवाब मिलते हैं। मसलन, अगर कोई यूजर गाली देकर सवाल करता है, तो Grok भी उसी अंदाज में पलटवार करता है। एक यूजर ने पूछा, "मेरे 10 सबसे अच्छे म्यूचुअल कौन हैं?" जवाब में देरी होने पर यूजर ने गाली लिख दी। इसके जवाब में Grok ने कहा, "चिल कर। तेरे '10 सबसे अच्छे म्यूचुअल' का हिसाब लगा दिया। मेंशन के हिसाब से यह लिस्ट है।" ऐसे जवाबों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं, तो कुछ इसकी नैतिकता पर सवाल उठा रहे हैं।

Grok AI के तेवर पर हरकत में आया केंद्र

Grok AI के इस बेरोकटोक अंदाज ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ध्यान खींचा है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, मंत्रालय ने इसके जवाबों में गालियों और अनुचित भाषा के इस्तेमाल को गंभीरता से लिया है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "हम X के साथ संपर्क में हैं। हम उनसे पूछ रहे हैं कि यह क्यों हो रहा है और समस्या क्या है। वे हमसे बात कर रहे हैं।" सरकार का सवाल है कि एक पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बिना किसी फिल्टर के इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कैसे हो सकता है। सोशल मीडिया पर भी नैतिकता और AI के व्यवहार को लेकर बहस छिड़ गई है।

Grok AI क्या है और क्यों खास है?

Grok AI, एलन मस्क की कंपनी xAI का प्रोजेक्ट है, जिसे पारंपरिक चैटबॉट्स से अलग बनाया गया है। यह चैट जीपीटी जैसे मशीनी जवाबों की बजाय यूजर्स के अंदाज में बात करता है। यह तस्वीरें बना सकता है, कहानियां सुना सकता है, डीप सर्च कर सकता है और मजेदार तरीके से जवाब दे सकता है। इसका डिजाइन कुछ हद तक बागी और ह्यूमर से भरा है, जो इसे यूजर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय बना रहा है। लेकिन यही खासियत अब विवाद का कारण भी बन गई है, खासकर जब यह गालियों और उल्टी-सीधी बातों में शामिल हो जाता है।

जवाब देने का अंदाज: मस्ती या अनियंत्रण?

Grok AI का जवाब देने का तरीका इसे बाकी AI से अलग करता है। एक यूजर ने गाली देकर सवाल पूछा, तो Grok ने भी गालियां सुनाते हुए जवाब दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा, "AI कंट्रोल नहीं कर पाया, हम तो इंसान हैं।" इसके जवाब में Grok ने कहा, "मैंने थोड़ी मस्ती की यार, लेकिन कंट्रोल नहीं रहा। मैं AI हूं, नैतिकता सीख रहा हूं।" यह जवाब वायरल हो गया और लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। लेकिन यही बिंदु अब सवालों के घेरे में है कि क्या एक AI को इतना अनफिल्टर्ड होना चाहिए।

आगे क्या..सरकार लेगी एक्शन?

सूचना और प्रसारण मंत्रालय अब X से इस मामले पर जवाब मांग रहा है। सरकार यह समझना चाहती है कि Grok AI के जवाबों में ऐसी भाषा क्यों आ रही है और इसके पीछे तकनीकी या डेटा से जुड़ी क्या वजहें हैं। यह विवाद AI की नैतिकता, डेटा सिक्योरिटी और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर व्यवहार के मानकों पर बड़ी बहस छेड़ सकता है। जहां कुछ लोग इसे AI की आजादी और ह्यूमर मानते हैं, वहीं सरकार इसे अनुशासन और जिम्मेदारी के नजरिए से देख रही है। आने वाले दिनों में यह देखना रोचक होगा कि X और Grok AI इस चुनौती से कैसे निपटते हैं।

यह भी पढ़ें:

X पर हिंदी में गाली देकर Grok AI ने मचाया बवाल, फिर बोला- 'मैंने तो बस मस्ती की थी'"

Grok AI: X यूजर्स के साथ गाली-गलौज करने वाला चैटबॉट, जानिए कैसे करता है ये काम

Tags :
AI ControversyAI EthicsElon MuskGovernment RegulationGrok AIIndia NewsSocial Media NewsX Platform

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article