Greater Noida Fire: आग देखते ही गूगल करने लगे लोग, धुएं का गुबार देख दफ्तरों से बाहर निकले कर्मचारी
Greater Noida Fire: नोएडा के हाईराइज बिल्डिंग में रहने वालों और दफ्तरों में काम करने वालों को अचानक आसमान में धुएं का भयानक गुबार दिखा। यह इतना बड़ा था कि इसे देखकर लोग घबरा गए। सभी इस मामले की खोजबीन में लग गए कि आखिर यहां क्या हुआ? आश्चर्य में पड़े लोगों ने तुरंत गूगल कर सर्च किया कि इलाके में क्या हुआ, तो पता चला कि ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 में कूलर बनाने वाली फैक्टरी में आग लगी है। इसी के चलते आसमान में इतना धुआं फैल गया और लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी।
धुआं देखकर धबराए लोग
फैक्ट्री में आग लगने के बाद जो धुआं आसमान की ओर उठा, उसे दूर से ही देखा जा सकता है। बता दें कि इस इलाके में हबीबपुर स्थित ओशियन मोल्ड प्लास्ट कंपनी प्लास्टिक के कूलर बनाती है। इसी फैक्टरी में आग लगने से यह धुआं फैला। बताया जा रहा है कि आग इतनी ज्यादा थी कि आसपास की कंपनियों में भी आग फैल गई। डीसीपी सेंट्रल सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
सीएफओ ने दी जानकारी
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल दो फायर टेंडर को घटनास्थल पर पहुंचाया गया। आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया गया। लेकिन, आग काफी भीषण थी। इसे देखते हुए 6 फायर टेंडर और भेजे गए। लेकिन, फिर भी आग शांत नहीं हुई तो 8 फायर ब्रिगेड को फिर बुलाया गया। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रारंभिक तौर पर वायरिंग में फाल्ट की वजह से आग लगना बताई जा रही है। बता दें कि मौके पर दमकल की 26 गाड़ियां आग पर काबू में लगी हुई हैं। जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:
फिल्मी दुनिया का काला सच! मोनालिसा को ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार
.