• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दादी ने पोते संग भागकर रचाई शादी, पति बोला- ‘मेरी जमीन गिरवी रखकर धोखा दिया’

अंबेडकरनगर में 52 साल की दादी ने रिश्ते के 25 साल के पोते संग भागकर शादी रचा ली। पति ने कहा- ‘उसने मेरी जमीन गिरवी रखकर धोखा दिया।’ पूरी कहानी पढ़ें।
featured-img

अंबेडकरनगर में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 52 साल की दादी अपने रिश्ते के पोते, जो 25 साल का है, के साथ भाग गई और उससे शादी भी कर ली। ये मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला के पति का कहना है कि उनकी बीवी ने उनके साथ धोखा किया और उनकी जमीन तक गिरवी रख दी। पति ने दुखी मन से कहा, “मेरे लिए तो वो अब मर चुकी है।”

क्या है पूरा मामला?

ये कहानी अंबेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती की है। यहां चंद्रशेखर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी इंद्रावती और चार बच्चे हैं। चंद्रशेखर ज्यादातर समय दूसरे शहर में काम करते हैं और वहां से घर के लिए पैसा भेजते हैं। लेकिन करीब 10 दिन पहले अचानक उनकी पत्नी इंद्रावती गायब हो गई। बाद में पता चला कि उनका गांव के ही एक 25 साल के लड़के के साथ चक्कर चल रहा था। इस लड़के को रिश्ते में इंद्रावती का पोता बताया जा रहा है, हालांकि वो सगा पोता नहीं है।

पति ने सुनाई अपनी व्यथा

चंद्रशेखर ने बताया कि उनकी शादी इंद्रावती से 20 साल पहले हुई थी। ये इंद्रावती की दूसरी शादी थी। इससे पहले उनकी एक शादी हो चुकी थी, लेकिन वो अपने पहले पति से अलग हो गई थी। चंद्रशेखर और इंद्रावती के तीन बच्चे हैं- एक बेटी और दो बेटे। इसके अलावा इंद्रावती की पहली शादी से भी एक बेटी है। चंद्रशेखर ने बताया कि दो साल पहले इंद्रावती ने उनकी जमीन गिरवी रखकर अपनी पहली बेटी की शादी की थी।

चंद्रशेखर ने दुखी होकर कहा, “कुछ समय से इंद्रावती का मन मुझसे हट गया था। वो मुझसे ठीक से बात भी नहीं करती थी। कई बार इस बात को लेकर हमारा झगड़ा भी हुआ। मुझे पता चला कि वो और उसका प्रेमी मुझे और मेरे बच्चों को मारने की साजिश भी रच रहे थे। लेकिन उनकी ये साजिश नाकाम रही।”

भागकर की मंदिर में शादी

चंद्रशेखर ने बताया कि इंद्रावती अपने रिश्ते के पोते के साथ भाग गई। इसके बाद दोनों ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी कर ली। चंद्रशेखर ने इस मामले की शिकायत पुलिस में भी की, लेकिन पुलिस ने कहा कि अगर दोनों अपनी मर्जी से साथ रहना चाहते हैं तो वो कुछ नहीं कर सकते।

‘मेरी जमीन का पैसा वही भरे’

रोते हुए चंद्रशेखर ने कहा, “मेरे लिए तो वो अब मर चुकी है। लेकिन उसने मेरी जमीन गिरवी रखकर जो पैसे लिए थे, उसे वही चुकाए। क्योंकि उसने अपनी पहली शादी की बेटी के लिए मेरी जमीन गिरवी रखी थी।” चंद्रशेखर का गुस्सा और दर्द साफ झलक रहा है।

ये भी पढ़ें:थोड़ा बहुत तो होता ही है’... पहलगाम हमले पर महिला पर्यटक का बयान, मचा हंगामा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज