• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Paralympics: मेडल के साथ वतन लौटे भारतीय पैरा एथलीट, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Paralympics: पेरिस पैरालंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करके भारत का नाम रोशन करने वाले भारतीय पैरा एथलीट आज दिल्ली लौटे। उनके स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य तैयारियां की गई थीं। भारतीय पैरा एथलीटों का स्वागत बहुत ही उत्साहजनक...
featured-img

Paralympics: पेरिस पैरालंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करके भारत का नाम रोशन करने वाले भारतीय पैरा एथलीट आज दिल्ली लौटे। उनके स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य तैयारियां की गई थीं। भारतीय पैरा एथलीटों का स्वागत बहुत ही उत्साहजनक तरीके से किया गया, जहां ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी।

अवनि लेखरा का स्वागत

पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनि लेखरा भी आज दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचीं। उनका स्वागत देखकर अवनि ने खुशी जताते हुए कहा, "वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह सफर शानदार था और हम अच्छे मेडल लेकर आए हैं। भविष्य भी अच्छा रहेगा।"

जैवलीन बॉयस का स्वागत

भारतीय पैरा एथलीट अजीत सिंह और सुंदर सिंह गुर्जर का भी पेरिस से लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ। इन दोनों ने पुरुषों की भाला फेंक F46 स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया।

नरवाल की मां ने सभी को दिया धन्यवाद 

रजत पदक विजेता मनीष नरवाल की मां संतोष नरवाल ने सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके बेटे का समर्थन किया। संतोष ने कहा, "मैं सभी का धन्यवाद करती हूं। मनीष ने देश के लिए रजत पदक जीता है और मैं बहुत खुश और गर्वित महसूस कर रही हूं।" मनीष के पिता दिलबाग नरवाल ने भी देश के समर्थन के लिए आभार जताया और कहा कि उन्हें अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व है।

शीतल देवी ने दिखाया ऐतिहासिक प्रदर्शन

शीतल देवी ने कंपाउंड तीरंदाजी में भारत के लिए पहला पदक जीतकर इतिहास रचा। उनके कोच कुलदीप ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि शीतल ने हर मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। शीतल और उनके साथी राकेश कुमार ने इटली की जोड़ी को हराकर मिक्स्ड टीम कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

निशानेबाज मोना अग्रवाल की मां किरण ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मोना ने देश को गर्वित किया है। उन्होंने पदक जीतने के लिए बहुत मेहनत की है।" मोना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता है।

भारत ने पेरिस पैरालंपिक में जीते कुल 27 पदक

इस पेरालंपिक में भारत ने अब तक कुल 27 पदक जीते हैं, जिनमें छह स्वर्ण, नौ रजत और 12 कांस्य शामिल हैं। यह पैरालंपिक खेलों में भारत की अब तक की सबसे बड़ी सफलता है, जो टोक्यो 2020 में मिले पांच स्वर्ण पदकों से अधिक है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे में बड़ा बदलाव, UNGA को नहीं करेंगे संबोधित

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज