नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गोविंदा के बेटे यशवर्धन को 79 बार रिजेक्शन झेलने के बाद मिली डेब्यू फिल्म, 9 साल से कर रहे थे तैयारी

हाल ही में, एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने बताया कि 9 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म मिल चुकी है।
08:09 PM Apr 04, 2025 IST | Pooja

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा दिखने में काफी हैंडसम हैं। जब से उनका अपने पिता के साथ डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, तब से फैंस उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब यह इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि करीब 9 सालों तक मेहनत करने के बाद यशवर्धन को अपनी पहली फिल्म मिल गई है।

गोविंदा के बेटे यशवर्धन को मिली डेब्यू फिल्म

बता दें कि गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह फिल्मों में कम ही नजर आते हैं, लेकिन अब दर्शकों को उनके बेटे यशवर्धन के फिल्मी पर्दे पर आने का इंतजार है। हालांकि, अब लगता है कि फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि यश ने अपनी डेब्यू फिल्म साइन कर ली है।

यशवर्धन ने झेला 79 बार रिजेक्शन, 100 ऑडिशन देकर मिला ब्रेक

दरअसल, यशवर्धन ने अपने एक इंटरव्यू में अपने डेब्यू के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह पिछले 9 सालों से लगातार ऑडिशन दे रहे थे, लेकिन हर बार रिजेक्ट हो रहे थे। 'टाइम्स इंटरनेट' से बातचीत में यश ने अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में बात की और कहा, ''मैं 9 साल से तैयारी कर रहा था। मैंने 79 बार ऑडिशन दिए, लेकिन हर बार रिजेक्ट हुआ। मैंने अपना ड्रीम रोल पाने के लिए 100 बार ऑडिशन दिए, तब जाकर मुझे ब्रेक मिला।''

यशवर्धन ने पिता गोविंदा से मिली सलाह का किया खुलासा

अपने इंटरव्यू में यश ने आगे फिल्मी करियर को लेकर अपने पिता गोविंदा से मिली सलाह का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, ''मेरे पिता ने ऑनस्क्रीन कभी गाली नहीं दी। उन्होंने मुझे ये ही सलाह दी कि फिल्मों में गाली मत देना।'' वहीं, अपने पिता की जर्नी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''सबका अपना सफर होता है। मैंने उन्हें कभी भी अपनी लाइनें सीखते हुए नहीं देखा है। उनकी याद्दाश्त बहुत अच्छी है। उनकी टाइमिंग एकदम परफेक्ट है। उन्हें डांस और कॉमिक टाइमिंग में कोई नहीं हरा सकता है। उन्हें देखकर मैंने बहुत कुछ सीखा है।''

बता दें गोविंदा के बेटे यशवर्धन नेशनल अवॉर्ड विनर साई राजेश की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट की मानें, तो उन्होंने अपनी इस डेब्यू फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। खैर, उनके फैंस की तरह हमें भी उनके डेब्यू का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
GovindaGovinda's sonGovinda's son's first filmStar KidsSunita AhujaYashvardhanYashvardhan's debut filmगोविंदा का बेटागोविंदा के बेटे की पहली फिल्मयशवर्धनयशवर्धन की डेब्यू फिल्मसुनीता आहूजास्टार किड्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article