Gold Rate Hike: अक्षय तृतीया तक एक लाख का हो जाएगा सोना ! सोने की कीमतों में क्यों आ रहा उछाल?
Gold Rate Hike: भारत में सोने की कीमतों में उछाल आने की संभावना है। अक्षय तृतीया तक भारत में गोल्ड के दाम एक लाख रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकते हैं। (Gold Rate Hike) भारत ही नहीं गोल्ड की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट में भी लाइफ टाइम हाई हो चुकी हैं। गोल्ड के दामों में अचानक उछाल क्यों आ रहा है? मार्केट के एक्सपर्ट के मुताबिक इसकी वजह अमेरिकी टैरिफ का ऐलान है। जिसकी वजह से निवेशक अब गोल्ड में निवेश पसंद कर रहे हैं।
एक लाख रुपए तक पहुंचेंगे सोने के दाम
दिल्ली से अमेरिका तक सोने की कीमतों में उछाल आ रहा है। सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली। इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार को गोल्ड के दाम 3150 डॉलर के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए। जिसके आगामी वित्त वर्ष के पहली तिमाही में 3500 डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। मंगलवार को सोने के दामों में और भी तेजी आने की संभावना है। अगर ऐसा जारी रहता है तो कुछ दिनों में भारत में सोने की कीमत एक लाख रुपए तक पहुंच सकती है।
अक्षय तृतीया तक कीमतों में बढ़ोतरी !
भारत में ठीक एक महीने बाद 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। अक्षय तृतीया पर देश में शादियों की धूम रहती है, ऐसे में अक्षय तृतीया तक भारत में सोने की कीमतों में उछाल जारी रहने का अनुमान है। क्योंकि इन दिनों में भारतीय मार्केट में सोने की डिमांड काफी ज्यादा हो जाती है। मार्केट के एक्सपर्ट के मुताबिक अक्षय तृतीया पर भारत में सोने की कीमत एक लाख रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकती हैं। फिलहाल सोने की कीमत 92 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास हैं।
सोने की कीमतों में क्यों आ रहा उछाल?
भारत से अमेरिका तक सोने की कीमतों में उछाल आ रहा है। मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ कई तरह के टैरिफ की चेतावनी दे चुके हैं। जिसकी वजह से पूरी दुनिया में ही निवेशक दवाब में हैं। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशकों का रुझान अब सोने की तरफ बढ़ रहा है। जिसकी वजह से भारत से अमेरिका तक सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। न्यूयॉर्क में सोने की कीमत रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Sanjay Raut: PM मोदी सितंबर में 'रिटायर', अगला उत्तराधिकारी कौन? शिवसेना नेता संजय राउत ने किया बड़ा दावा
यह भी पढ़ें: चालान की अनदेखी अब पड़ेगी महंगी! 90 दिनों तक भुगतान नहीं किया तो लाइसेंस को कहें अलविदा!