नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gold Rate: अक्षय तृतीया से पहले अचानक सस्ता हुआ सोना, जानें नई कीमत

Gold Rate: सोने की कीमतों में इस बीच काफी गिरावट आई है और अक्षय तृतीया से पहले Gold Price में ये कमी राहत भरी है।
03:46 PM Apr 27, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Gold Rate: किसी भी अनिश्चितता के बीच सोने की कीमतों की चर्चा जोरों पर होती है। बीते दिनों ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच सोने ने भारत में इतिहास रचते हुए 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार किया था। हालांकि, इसके बाद ये शिखर से फिसला, लेकिन तभी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले बाद भारत और पाकिस्तान में टेंशन (India Pakistan Tension) चरम पर पहुंच गई। हालांकि, सोने की कीमतों में इस बीच काफी गिरावट आई है और अक्षय तृतीया से पहले Gold Price में ये कमी राहत भरी है।

MCX पर गोल्ड रेट इतना टूटा

पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है और सोना अपने शिखर से करीब 5,000 रुपये तक सस्ता हो गया है। बता दें कि हाल ही में Gold की कीमतों ने 1 लाख का आंकड़ा पार किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर देखें, तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गोल्ड प्राइस 97,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इससे पहले इसने 99,358 रुपये का लाइफ टाइम हाई छुआ था। वहीं, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसका क्लोजिंग प्राइस 95,032 रुपये था। ऐसे में महज 5 दिन के कारोबार में 5 जून की एक्सपायरी वाला गोल्ड 2,247 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है।

घरेलू मार्केट में भी फिसला सोना

बात घरेलू मार्केट की करें, तो यहां भी सोने का भाव फिसला है। 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम (GST Making Charges) पर पहुंचकर ये पीली धातु कमजोर पड़ी है। फिलहाल की बात करें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, देश में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (10 Gram 24 Karat Gold Price) गिरकर 95,630 रुपये पर आ गया। वहीं 22 कैरेट की कीमत 93,340 रुपये/10 ग्राम, 20 कैरेट गोलेड 85,110 रुपए/10 ग्राम पर आ गया है।

अक्षय तृतीया से पहले राहत

देश में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाने वाला है और इस दिन सोना खरीदने को शुभ माना जाता है। हालांकि, Gold Price अभी भी ऊंचाई पर हैं। लेकिन इसके बावजूद बीते एक हफ्ते की गिरावट राहत भरी है। Akshaya Tritiya के मौके पर सोना खरीदने की परंपरा भारत में सदियों से चली आ रही है और इसे समृद्धि, खुशहाली और सौभाग्य का प्रतीक के तौर पर माना जाता है। गौरतलब है कि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है।

यह भी पढ़े:

Tags :
Akshaya Tritiya 2025goldGold Amid India-Pak TensionGold New HighGold PriceGold Price Before Akshaya TritiyaGold Price FallGold Price Latest UpdateGold RateGold Rate FallGold Rate Risegold rate todaygold rate updateGold Rate Weekly UpdategoldpriceGoldRateRs 1 Lakh GoldUtility NewsUtility News In Hindiगोल्डरेटयूटिलिटी न्यूजयूटिलिटी फोटोसोनासोने का भाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article