नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

GMCH Chandigarh Recruitment 2024: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में निकली 1192 पदों पर वैकेंसी, जानें एज लिमिट और पात्रता

GMCH Chandigarh Recruitment 2024: नर्सिग की तैयारी कर चुके छात्राएं जो काफी समय से सरकारी नौकरी (GMCH Chandigarh Recruitment 2024) की तलाश में थे उनके लिए एक अच्छी खबर है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ में नर्सिग ऑफिसर सहित...
12:08 AM Apr 02, 2024 IST | Juhi Jha

GMCH Chandigarh Recruitment 2024: नर्सिग की तैयारी कर चुके छात्राएं जो काफी समय से सरकारी नौकरी (GMCH Chandigarh Recruitment 2024) की तलाश में थे उनके लिए एक अच्छी खबर है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ में नर्सिग ऑफिसर सहित अन्य 1192 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अस्पताल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 रखी गई है। GMCH द्वारा निकाली गई इस भर्ती में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर व संविदा आधारित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ ने रिक्त कुल पद 1192 है। जिनमें से 1090 से ज्यादा नर्सिंग ऑफिसर की पद खाली है। इस भर्ती के द्वारा नर्सिंग ऑफिसर - 1090,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर -73,नर्सिंग सुप्रिंडेंट- 01,असिस्टेंट नर्सिंग सुप्रिंडेंट - 01,डाटा एंट्री ऑपरेटर -09 ,कम्प्यूटर ऑपरेटर- 03,लाइब्रेरियन- 01,सिस्टम एनालिस्ट - 01,सीनियर कार्डिएक परफ्यूजन- 01 और जूनियर कार्डिएक परफ्यूजन के 02 पदों पर​ नियुक्ति की जाएगी।

आवेदन योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अलग अलग योग्यता रखी गई है। जिसमें नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों के पास नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना आवश्यक है। वहीं अन्य पदों के लिए नीे दिए गए लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते है। वहीं इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा पदों के आधार पर निर्धारित की गई है। जिसमें नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

वेतन व चयन प्रक्रिया

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पे मैट्रिक्स में पे बैंड और पे ग्रेड या पे स्केल लेवल-7 से 44900 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए तक निर्धारित है। इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट gmch.gov.in पर जाएं और इसके बाद जीएमसीएच चंडीगढ़ भर्ती या करियर में देखे जिसके लिए आप आवेदन करने जा रहे है। इसे बाद आपको एक नर्सिंग ऑफिसर नौकरियों का लिंक दिखेगा जिस पर क्लिक करे और उस नोटिफिकेशन को खोले। आवेदन में मांगी गई सारी जानकारी भरकर व डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करे और फिर फार्म को सब​मिट कर दे। इसका एक प्रिंट आउट जरूर अपने पास रखें।

GMCH, Chandigarh Recruitment 2024 Notification

ये भी पढ़ें:Relationship Tips: “झूठ” जो रिश्ता तोड़ने का नहीं जोड़ने का करेगा काम

Tags :
: Vacancy for 1192 posts in GMCH ChandigarhGMCH Chandigarh RecruitmentGMCH Chandigarh Recruitment 2024GMSHknow GMCH Chandigarh Recruitment eligibilityNursing officerwhat is age limit in GMCH Chandigarh Recruitmentनर्सिंग सुप्रिंडेंट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article