नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

GIU: कहाँ आज पहली बार बजा फोन? आवाज़ आई, नरेंद्र मोदी बोल रहा हूँ, गाँव वाले मना रहे हैं जश्न...

GIU: देश में मोबाइल क्रांति के बीच एक ऐसा गांव था जो मोबाइल नेटवर्क के लिए तरसता था, अब ऐसा नहीं है, हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित गिउ को टेलीकॉम कनेक्टिविटी मिल गई, जब ऐसा हुआ...
12:35 AM Apr 19, 2024 IST | Bodhayan Sharma

GIU: देश में मोबाइल क्रांति के बीच एक ऐसा गांव था जो मोबाइल नेटवर्क के लिए तरसता था, अब ऐसा नहीं है, हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित गिउ को टेलीकॉम कनेक्टिविटी मिल गई, जब ऐसा हुआ तो यहां के लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी। मोबाइल नेटवर्क आने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के स्पीति के गिउ के ग्रामीणों से बात की। दिल्ली से करीब 700 किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश के स्पीति में गिउ गांव को पहली बार मोबाइल नेटवर्क मिला है, जो इस गांव के विकास में काफी अहम माना जा रहा है।

-5 तापमान में 8 किमी दूर जाकर करनी पड़ती थी फोन पर बात

इस सफलता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गांव के लोगों को फोन कर बात की। गिउ गांव में मोबाइल नेटवर्क आने से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चीजें काफी आसान हो जाएंगी। पहले इन लोगों के पास कनेक्टिविटी का कोई साधन नहीं था। गिउ गांव चीनी सीमा के बेहद करीब स्थित है। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पूछा कि आप लोग बात करना चाहते थे तो कैसे करते थे? जवाब में एक शख्स ने कहा कि हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। हमें बात करने के लिए 8 किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक जाना पड़ा। इस पर पीएम मोदी ने हैरानी जताई और पूछा कि वहां का तापमान कितना है? उस आदमी ने कहा कि रात में तापमान माइनस 5-6 के बीच रहता है।

पीएम मोदी ने पूछा सवाल...

पीएम मोदी ने अगला सवाल पूछा, अब तो मोबाइल फोन आ गए हैं लेकिन पहले आप लोग बिना कनेक्टिविटी के कैसे काम चलाते थे? ग्रामीणों ने बताया कि यहां बहुत बारिश होती है। जिसके कारण बाढ़ की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। 2010 में यहां की 17 हेक्टेयर जमीन मलबे में दब गई थी। भारत के पहले गांव हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित कौरिक और गिउ पहुंच गए हैं। यह सुदूर गांव समुद्र तल से 14,931 फीट की ऊंचाई पर है, जहां लोग अब फोन पर बात कर सकते हैं।

दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचे मोबाइल नेटवर्क...

दूरसंचार विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मोबाइल कनेक्टिविटी अब समुद्र तल से 14,931 फीट की ऊंचाई पर स्थित कौनिक और गिउ गांवों तक पहुंच गई है। इन सुदूर गांवों में अब मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध हैं। कौनिक हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिलों में पड़ता है, जो पारंग घाटी या पारे चू नदी के पास स्थित है, जहां यह स्पीति नदी से मिलती है। यह तिब्बती सीमा के पास स्थित है। गिउ गांव टोबो मठ से लगभग 40 किमी दूर है। यहां से भारत-चीन सीमा ज्यादा दूर नहीं है।

कंगना रनौत ने पोस्ट किया...

कंगना रनौत ने एक वीडियो पोस्ट किया है। कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा, हिमाचल से मेरे प्यारे परिवार के सदस्य। पहले मोबाइल नेटवर्क नहीं था, 8 किमी बहुत दूर जाना था, लेकिन अब नेटवर्क टावर भी लग गए हैं और पीएम सीधे बात भी कर रहे हैं। कंगना ने लिखा, मोदी जी स्पीति के गिउ गांव के लोगों से जुड़े हुए हैं। इतिहास में पहली बार मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलने पर ग्रामीणों ने जश्न मनाया।

ये भी पढ़ें : MP Love Jihad Case: बांधकर मारपीट की, गुप्तांग और मुंह में लाल मिर्च डाली, होंठ पर लगाई फेविक्विक…

Tags :
Bollywood actress Kangana RanautGIUGIU Spitihimachal pradeshHMIndia PM Narendra ModiKanganaKangana Ranautkangana ranaut bjpNarendra ModiNarendra Modi speaking

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article