नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रील बनाने गई थी समंदर किनारे, तेज लहर आई और लड़की को बहाकर ले गई, लोग बोले- Reel तो बन गई ना!

रील बनाते-बनाते लड़की की जिंदगी दांव पर लग गई। समंदर किनारे खड़ी थी, तेज लहर आई और उसे बहा ले गई। वायरल वीडियो देख लोग हैरान हैं और सोच में पड़ गए हैं।
01:53 PM Apr 07, 2025 IST | Girijansh Gopalan

आज का दौर रील और वायरल वीडियो का है। हर कोई चाहता है कि उसके वीडियो पर हजारों-लाखों व्यूज़ आएं, लाइक्स की झड़ी लगे और फॉलोअर्स बढ़ें। इसी चक्कर में लोग कुछ भी करने को तैयार हैं, चाहे वो अपनी जान की बाजी ही क्यों न लगानी पड़े। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने फिर से यही सवाल खड़ा कर दिया है—क्या वाकई एक रील के लिए जान दांव पर लगाना सही है?

समंदर के किनारे चट्टानों पर खड़ी थी लड़की

जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, उसमें एक लड़की समंदर के किनारे बड़ी-बड़ी चट्टानों पर खड़ी नजर आती है। आसपास की लहरें तेज हैं, और मौसम भी कुछ खास साफ नहीं दिखता। लेकिन लड़की बेफिक्र है। वो कैमरे के सामने पोज़ दे रही है। कहीं से नहीं लगता कि उसे किसी भी खतरे का अंदाज़ा है।
अब जरा सोचिए, जिस जगह पर एक गलती जान ले सकती है, वहां कोई सिर्फ एक रील के लिए इस तरह खड़ा हो जाए तो क्या कहेंगे आप? लेकिन यही हकीकत है आज के वायरल दौर की।

तेज लहर आई और ले गई लड़की को अपने साथ

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की कैमरे के सामने रील बना रही होती है, तभी एक अचानक से तेज लहर आती है। इतनी तेज कि लड़की का संतुलन बिगड़ जाता है और वो लहरों के साथ बह जाती है। वहां मौजूद लोग भी कुछ समझ नहीं पाते। एक झटके में सब कुछ खत्म सा लगने लगता है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बात की पक्की जानकारी नहीं है कि लड़की को बाद में बचाया गया या नहीं। वीडियो में सिर्फ इतना दिखता है कि लहर उसे बहाकर ले गई।

लोगों के रिएक्शन- रील तो बन गई ना!

इस वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर @virjust18 नाम के यूज़र ने शेयर किया है। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया। हजारों लोग इसे देख चुके हैं और रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं।

एक यूज़र ने लिखा—“आज के टाइम में लोगों को रील बनाने का ऐसा भूत चढ़ा है कि उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं। अच्छा हुआ जान बच गई वरना फोन के साथ लड़की भी चली जाती।”

दूसरे ने लिखा—“रील बनानी थी, वो बन गई ना! अब चाहे कुछ भी हो जाए।”
एक और यूज़र का कमेंट था—“लाइक्स और व्यूज के लिए जान का सौदा कर रहे हैं लोग।”
कुल मिलाकर, लोगों की नाराज़गी साफ झलक रही है। एक तबका सोशल मीडिया के इस जुनून को खतरनाक बता रहा है।

 

‘एस्थेटिक रील’ के नाम पर लापरवाही

रील बनाना बुरा नहीं है। लेकिन सोचिए, अगर आप ऐसे खतरनाक लोकेशन पर बिना सेफ्टी के रील बना रहे हैं तो ये बहादुरी नहीं, मूर्खता है। समंदर, नदी, झरना—ये सब बेहद खूबसूरत होते हैं, लेकिन उतने ही खतरनाक भी। एक छोटी सी चूक जान ले सकती है। फिर भी लोग "एस्थेटिक लोकेशन" के नाम पर इन जगहों पर जाकर रील बनाते हैं। बिना ये सोचे कि अगर कुछ गलत हुआ तो क्या होगा?

फेम का फितूर, समझदारी की छुट्टी

सरकार, प्रशासन और लोकल गाइड्स बार-बार चेतावनी देते हैं कि समंदर किनारे, खासकर चट्टानों के पास न जाएं। हाई टाइड के वक्त किनारे से दूरी बनाकर रखें। लेकिन सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ में कोई सुनता ही नहीं। कुछ साल पहले भी गोवा और अंडमान में ऐसे कई हादसे हुए थे, जब रील बनाते वक्त लोग समंदर में बह गए। आज के दौर में फेम पाने की चाह इतनी बढ़ गई है कि लोग अपनी जान की परवाह नहीं करते। इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब—हर जगह रील्स ही रील्स हैं। हर कोई चाहता है कि उसका वीडियो ट्रेंड करे। इसके लिए लोग क्या-क्या नहीं कर रहे? कोई ट्रेन की पटरी पर रील बना रहा है, कोई ऊंची इमारत के किनारे खड़ा है, तो कोई समंदर की लहरों को चैलेंज कर रहा है।

ये भी पढ़ें:iPhone के दीवानों के लिए बुरी खबर! iPhone 16 Pro Max की कीमत 2 लाख रुपये तक पहुंच सकती है, जानिए क्यों

Tags :
danger of making reelsgirl missing while making reelgirl swept away by waveinstagram reel tragedyreel making accidentreel video girl sea wavesocial media stunt gone wrongtrending reel incidentViral News Indiaviral reel accidentइंस्टाग्राम रील त्रासदीट्रेंडिंग रील घटनारील बनाते समय दुर्घटनारील बनाते समय लड़की लापतारील बनाने का खतरारील वीडियो गर्ल समुद्री लहरलड़की लहर में बह गईवायरल रील दुर्घटनावायरल समाचार भारतसोशल मीडिया स्टंट गलत हो गया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article