सावधान! क्या Ghibli चुरा रहा है आपका चेहरा? डॉलरों के बाज़ार में करोड़ों में बिकने को तैयार है आपकी तस्वीर
Ghibli Style AI Photo Privacy Risk: सोशल मीडिया पर इन दिनों हर कोई अपनी Ghibli style वाली फोटोज पोस्ट कर रहा है। चाहे वो फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो या ट्विटर, हर जगह लोग AI की मदद से बनी इन कार्टूनिश तस्वीरों को शेयर करते नजर आ रहे हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि यह मजेदार सा लगने वाला ट्रेंड आपकी निजता के लिए बड़ा खतरा बन सकता है? जब आप ChatGPT जैसे AI टूल्स पर अपनी फोटो अपलोड करते हैं, तो आप अनजाने में ही अपना कीमती फेशियल डेटा इन कंपनियों को सौंप रहे होते हैं। यह डेटा इतना कीमती है कि 2025 तक इसका बाजार 5.73 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
फेशियल डेटा चोरी का नया तरीका
जब आप Ghibli style फोटो बनाने के लिए AI को अपनी तस्वीरें देते हैं, तो यह सिर्फ एक मजाक नहीं रह जाता। AI आपके चेहरे के हर कोण, हर विवरण को स्कैन करके अपने डेटाबेस में स्टोर कर लेता है। यह डेटा भविष्य में फेशियल रिकग्निशन सिस्टम को ट्रेन करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हैरानी की बात यह है कि आपका चेहरा आपके क्रेडिट कार्ड नंबर से भी ज्यादा मूल्यवान होता है, क्योंकि क्रेडिट कार्ड तो बदला जा सकता है, लेकिन चेहरा नहीं।
इंटरनेशनल मार्केट में अरबों डॉलर का गंदा खेल
बता दें कि फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाजार 2025 तक 5.73 अरब डॉलर और 2031 तक 14.55 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। इस बड़े बाजार में मेटा और गूगल जैसी बड़ी कंपनियां यूजर्स की फोटोज का इस्तेमाल अपने AI मॉडल्स को ट्रेन करने में कर रही हैं। Clearview AI जैसी कंपनियां तो बिना अनुमति के 3 अरब से ज्यादा फोटोज इकट्ठा कर चुकी हैं।
डाटा लीक से आपकी प्राइवेसी को खतरा
बता दें कि कंपनियों द्वारा आपका कीमती डाटा एकत्र तो कर लिया जाता है लेकिन जरूरी नहीं वह एकदम सेफ हो। दरअसल डेटा लीक के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। मई 2024 में ऑस्ट्रेलियाई कंपनी Outabox का डेटा लीक हुआ था, जिसमें 10.5 लाख लोगों के फेशियल स्कैन और निजी जानकारियां चोरी हो गई थीं। यह डेटा एक वेबसाइट पर डाल दिया गया था, जिससे पीड़ितों को आइडेंटिटी थेफ्ट और परेशानी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
कैसे बचें इस खतरे से?
अगर आप अपने फेशियल डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। सबसे पहले तो Ghibli style फोटो बनवाने के लिए AI टूल्स पर अपनी असली तस्वीरें अपलोड करने से बचें। सोशल मीडिया पर हाई रिजॉल्यूशन वाली फोटोज शेयर न करें। फोन अनलॉक करने के लिए फेशियल रिकग्निशन के बजाय पिन या पासवर्ड का इस्तेमाल करें। ऐप्स को कैमरा एक्सेस देते समय भी सावधानी बरतें। सरकारों को भी इस मामले में सख्त नियम बनाने चाहिए और AI कंपनियों पर नजर रखनी चाहिए। अगली बार जब आप AI पर अपनी फोटो अपलोड करें, तो एक बार जरूर सोच लें कि कहीं आप अपनी निजता को खतरे में तो नहीं डाल रहे।
यह भी पढ़ें:
नया वित्त वर्ष, नए नियम: 1 अप्रैल से आपकी जेब पर पड़ने वाले हैं ये 5 बड़े असर
.