नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सिंधु नदी समझौता बड़ा निर्णय है, पाकिस्तान को उसकी औकात दिखानी चाहिए - GD Bakshi

GD Bakshi: सिंधु नदी जल समझौता पर डिफेंस एक्सपर्ट जीडी बक्शी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि भारत ने जो निर्णय लिया है वो पहले ही ले लिया जाना चाहिए था।
09:50 PM Apr 26, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

GD Bakshi: सिंधु नदी जल समझौता पर डिफेंस एक्सपर्ट जीडी बक्शी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि भारत ने जो निर्णय लिया है वो पहले ही ले लिया जाना चाहिए था। इसका असर तुरंत नहीं देखने को मिलेगा, कुछ समय के बाद इसका असर देखने को मिलेगा। ये भारत का बड़ा निर्णय है अगर देखा जाए तो 1965, 1971 और कारगिल युद्ध में भी नहीं किया गया था जो अब किया गया है।

पाकिस्तान को उसकी औकात दिखानी चाहिए

जीडी बख्शी ने कहा कि नेवी, आर्मी और एयर फोर्स तैयार है। जिस दिन सरकार ने कहा उस दिन घर में घुस कर मारेगी। पाकिस्तानी की कोई औकात नहीं है भारत की सेनाओं के सामने। भारत को सिर्फ एयरस्ट्राइक नहीं बल्कि उससे भी आगे बढ़ना होगा। पाकिस्तानी आर्मी अपनी नौकरी को एक्सटेंड करने के लिए जब युद्ध करा सकते हैं, तो हम अपने देश की खातिर बड़ा कदम क्यों नहीं उठा सकते? वार का समय लिमिटेड है और करना भी चाहिए अगर नहीं किया गया तो वह हमें तंग करता ही रहेगा। भारत युद्ध के समय जो करेगा वैसे-वैसे पाकिस्तान भी करने की कोशिश करेगा।

भारत की ताकत काफी बड़ी

भारत अपनी नेवी का उपयोग करता है तो पाकिस्तान अपनी नेवी से कुछ भी नहीं कर पाएगा। पाकिस्तान की बत्ती गुल हो गई है उसके F16 आधे से ज्यादा आउट ऑफ सर्विस हैं। चीन से लिया गया JF 17 फाइटर जेट का 50% का रेडर काम ही नहीं कर रहा है। पाकिस्तान-चीन के पास गया है और J10C फाइटर जेट दे जो F16 फाइटर जेट के बराबर है। उसके पास वो हथियार नहीं जो भारत के पास हैं। उन्होंने कहा कि उस विधवा बच्ची को रोते देखकर उनका दिल फट गया। देश में जो हुआ वह ठीक नहीं। सरकार को तुरंत इस पर एक्शन लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Pahalgam: आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सर्च ऑपरेशन...गुजरात से असम तक क्या एक्शन?

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: धर्म पूछकर मारी गई गोली? भारत न टूटेगा, न रुकेगा और न झुकेगा

Tags :
BalakotGD BakshiGen GD BakshiJammu and Kashmirpahalgampahalgam Terror Attackpahalgam terror attack trf takes responsibilityresistance frontTerrorist Attacktrf claims responsibility of terror attack

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article