नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, मेल में लिखा- I Kill U... BCCI में मचा हड़कंप!

22 अप्रैल को कोच गौतम गंभीर को 'ISIS कश्मीर' के नाम से धमकीभरे दो ईमेल मिले—'I Kill U' लिखा था। पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा बढ़ाई गई।
10:59 AM Apr 24, 2025 IST | Rohit Agrawal

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को 22 अप्रैल 2025 को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें लिखा था कि “I Kill U”। बता दें कि यह मेल कथित तौर पर ‘ISIS कश्मीर’ की ओर से भेजा गया, जिसके बाद गंभीर ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की। इस धमकी ने प्रशंसकों से लेकर सुरक्षा एजेंसियों तक को हिलाकर रख दिया है। दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी है, और गंभीर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आइए, इस गंभीर मामले को सरल भाषा में विस्तार से समझें!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को दो धमकी भरे ईमेल मिले..एक दोपहर में और दूसरा शाम को। दोनों में सिर्फ तीन शब्द थे: “I Kill U”। बड़ी बात यह है कि यह धमकी पहलगाम आतंकी हमले के बाद आई, जिसमें 28 लोग मारे गए थे। गंभीर ने हमले की निंदा करते हुए X पर लिखा था कि “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना। जिम्मेदार लोग सजा भुगतेंगे। भारत इसका तगड़ा जवाब देगा।” इसके बाद ‘ISIS कश्मीर’ के नाम से यह धमकी भेजी गई। गंभीर ने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दी और राजेंद्र नगर थाने में FIR दर्ज करने की मांग की। उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए भी कदम उठाने को कहा।

 

दिल्ली पुलिस का एक्शन

दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम यूनिट को मेल की उत्पत्ति का पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई। पुलिस IP एड्रेस, सर्वर डिटेल्स और ईमेल अकाउंट की जानकारी जुटा रही है। DCP (सेंट्रल) के तहत साइबर सेल और स्पेशल सेल की टीमें मिलकर काम कर रही हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम धमकी को हल्के में नहीं ले रहे। मेल भेजने वाले की पहचान जल्द होगी।” गंभीर के राजेंद्र नगर स्थित घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और उनके परिवार को भी अतिरिक्त सुरक्षा दी जा रही है।

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को धमकी मिली हो। 2021 में, जब वे BJP सांसद थे, उन्हें ‘ISIS कश्मीर’ के नाम से तीन धमकी भरे मेल मिले थे। पहला मेल कहता था, “We are going to kill you and your family”। दूसरा मेल उनके घर के बाहर की वीडियो के साथ आया, जिसमें लिखा था, “हमने तुम्हें मारने की कोशिश की, लेकिन तुम बच गए। कश्मीर मुद्दे और राजनीति से दूर रहो।” तीसरे मेल में दिल्ली पुलिस को चुनौती दी गई थी। जांच में पता चला कि ये मेल पाकिस्तान के कराची से एक छात्र शाहिद खान ने भेजे थे, जिसका कोई आतंकी कनेक्शन नहीं मिला।

क्यों रहते हैं गंभीर निशाने पर?

गंभीर ने हमेशा आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे पर बेबाक राय रखी है। पहलगाम हमले की निंदा और भारत की जवाबी कार्रवाई की बात करने के बाद यह धमकी मिली। विशेषज्ञों का मानना है कि उनका मजबूत रुख और सोशल मीडिया पर सक्रियता उन्हें निशाना बना सकती है। हालांकि, 2021 की धमकियों में कोई आतंकी लिंक नहीं मिला था, इस बार ‘ISIS कश्मीर’ का नाम जांच को गंभीर बनाता है। क्या यह आतंकी साजिश है, या कोई शरारत? पुलिस की जांच से होगा जल्द खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें:

बालाकोट तो बस ट्रेलर था? सीमा पार से आने लगे सिग्नल, भारत लेगा तगड़ा एक्शन

पहलगाम आतंकी हमले पर कानपुर से गरजे CM योगी, कहा- ‘अब आतंकवाद की उलटी गिनती शुरू’

Tags :
Cyber CrimeDelhi PoliceGautam GambhirIndia NewsIndian Cricket CoachISIS KashmirPahalgam attackSecurity AlertterrorismThreat Email

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article