नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक, पीएमओ अधिकारी किरण पटेल की धोखाधड़ी का खुलासा

ईडी ने पीएमओ में अतिरिक्त सचिव बनकर धोखाधड़ी करने वाले किरण पटेल और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत चार्जशीट दाखिल की है।
03:48 PM Nov 09, 2024 IST | Girijansh Gopalan
PMO

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पिछले साल पुलिस ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव बताने वाले ठग किरण पटेल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद ईडी ने उसपर शिकंजा कसा था। जानकारी के मुताबिक अब ईडी ने प्राइम मिनिस्टर आफिस में एडिशनल डायरेक्टर बताकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले किरण पटेल और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है।

जम्मू-कश्मीर सरकार से मिली थी सिक्योरिटी

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव बताने वाले किरण पटेल ने जम्मू-कश्मीर सरकार से सिक्योरिटी भी ली थी। ठग किरण पटेल की सुरक्षा में लगे सरकारी सैन्य अधिकारियों के कारण सरकार के राजस्व का भी नुकसाना हुआ था।

बिजनेस का लालच देकर की ठगी

बता दें कि जांच में ईडी को पता चला था कि आरोपी किरण पटेल ने गुजरात के कई बड़े बिजनेसमैन को भी कश्मीर में बिज़नेस का लालच दिखाकर ठगी किया था। हालांकि ईडी ने साल 2023 में आरोपी किरण पटेल और अन्य के परिसर पर छापेमारी करके कई इलेक्ट्रॉनिक और डाक्यूमेंट्री डिवाइस बरामद किया है।

पीएमओ का अधिकारी बताकर ठगी

जम्मू-कश्मीर में हाई सिक्योरिटी लेने और ठगी करने के बाद किरण पटेल को मार्च में प्रधानमंत्री कार्यालय में खुद को एक शीर्ष अधिकारी के रूप में पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद 29 अगस्त 2023 को एक स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी। बता दें कि उस समय कोर्ट ने आरोपी के वकील को दो जमानतदारों के साथ एक लाख रुपये का जमानत बांड भरने का निर्देश दिया था।

पीएमओ अधिकारी के नाम पर मिली सुरक्षा और होटल

जानकारी के मुताबिक ठग किरण पटेल को जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान बुलेटप्रूफ कार, सुरक्षाकर्मी और पांच सितारा होटल में आधिकारिक आवास समेत पीएमओ के अधिकारियों को सामान्य रूप से दी जाने वाली सुविधाएं मिली हुई थी। किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल पर भी धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप है।

पुलिस अधिकारियों को दिया धोखा

बता दें कि किरण पटेल की गिरफ्तारी तब हुई थी, जब वह खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का एक उच्चाधिकारी बताकर जम्मू-कश्मीर के दौरे पर था। इस दौरान उसने सरकारी सुरक्षा और अन्य विशेषाधिकारों का लाभ उठाकर कई महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा किया था। वहीं किरण पटेली की इस धोखाधड़ी की पोल तब खुली थी, जब सुरक्षा एजेंसियों को उसके व्यवहार पर संदेह हुआ था। इसके बाद अधिकारियों ने उसके पृष्ठभूमि की जांच की थी, फिर उसे गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ ठगी व धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज किए गये हैं।

ईडी की कार्रवाई

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बताया कि ठग किरण पटेल और उसके सहयोगियों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक विशेष अदालत में अभियोजन शिकायत दर्ज किया गया है। एजेंसी ने बताया कि अदालत ने अभियोजन पक्ष की शिकायत पर संज्ञान लिया और आरोपी को 27 नवंबर को पेश होने का नोटिस जारी किया है।

Tags :
5-star hotel scamaccommodation investigationarrest Jammu and Kashmirbureaucrat securitychargesheetcheatingconman arresteddeception governmentED chargesheetED चार्जशीट किरण पटेलFraudGujaratGujarat scamhigh-profile fraudindiaIndian government fraudJammu and Kashmir scamKiran Patel scamluxuryofficialPMO officer fraudprotectionScamVIP hotelZ+ security scamकिरण पटेल 5 स्टार होटलकिरण पटेल गुजरातकिरण पटेल जम्मू कश्मीरकिरण पटेल धोखाधड़ीगुजरात धोखाधड़ीजम्मू कश्मीर धोखाधड़ीपीएमओ अधिकारी धोखाधड़ीपीएमओ अधिकारी फर्जीपीएमओ घोटाला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article