नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत में 'उड़ने वाली कार' का कमाल, पेड़ पर पार्क हो गई! वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

भारत में एक उड़ने वाली कार पेड़ पर पार्क मिली! इस हैरान करने वाले वायरल वीडियो को देखें और जानें क्या है इसका राज। अभी क्लिक करें!
11:13 AM Apr 19, 2025 IST | Girijansh Gopalan

भारत में जुगाड़ का कोई जवाब नहीं! एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार पेड़ की टहनी पर 'पार्क' हो गई है। हां, आपने सही सुना, पेड़ पर! ये नजारा देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। आखिर ये कार पेड़ पर कैसे चढ़ गई? चलिए, पूरी खबर बताते हैं।

क्या है वायरल वीडियो की कहानी?

सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक कार पेड़ की ऊंची टहनी पर अटकी हुई दिख रही है। ये कोई साइंस फिक्शन मूवी का सीन नहीं, बल्कि भारत की सड़कों का रियल जुगाड़ है। वीडियो में कार को देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। कोई इसे 'फ्लाइंग कार' बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि ड्राइवर ने पार्किंग का नया तरीका ढूंढ लिया।

लोगों का रिएक्शन, मस्ती भरा!

वीडियो देखते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, "पेट्रोल महंगा है, तो भाई ने कार उड़ा दी!" दूसरा बोला, "ये है भारत की असली टेस्ला!" लोग मजाक में कह रहे हैं कि अब पार्किंग की टेंशन खत्म, पेड़ खाली मिले तो गाड़ी चढ़ा दो। लेकिन सवाल ये है कि आखिर कार वहां पहुंची कैसे? क्या ये कोई हादसा था या फिर कोई अनोखा जुगाड़?

अब तक क्या पता चला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'फ्लाइंग कार स्पॉटेड इन इंडिया'। खबर लिखे जाने तक ये साफ नहीं हो पाया कि कार पेड़ पर कैसे पहुंची। कुछ लोग कह रहे हैं कि शायद तेज रफ्तार की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ पर चढ़ गई। वहीं, कुछ का मानना है कि ये कोई सोचा-समझा स्टंट हो सकता है। जो भी हो, इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

ये भी पढ़ें:बेंगलुरु में बंदे ने सड़क पर कुर्सी डालकर पी चाय, रील बनाई और पुलिस ने धर लिया!

Tags :
car on treedesi jugaadflying car Indiafunny car videoIndian trending newssocial media viralviral video Indiaउड़ने वाली कार भारतदेसी जुगाड़पेड़ पर कारभारतीय ट्रेंडिंग न्यूज़मजेदार कार वीडियोवायरल वीडियो भारतसोशल मीडिया वायरल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article