नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गौरी खान के सपोर्ट में आए 'फ्लाइंग बीस्ट' गौरव तनेजा, बोले- '99% नकली पनीर आयोडीन टेस्ट पास कर सकता है'

हाल ही में, इन्फ्लुएंसर गौरव तनेजा ने गौरी खान के रेस्टोरेंट में नकली पनीर मिलने के दावे पर प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं।
06:24 PM Apr 24, 2025 IST | Pooja

पिछले कुछ दिनों से एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट में नकली पनीर मिलने वाली खबरें छाई हुई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने एक सिंपल टेस्ट के जरिए बताया था कि गौरी खान के रेस्टोरेंट 'टोरी' में नकली पनीर मिल रहा है। अब, इस पर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर गौरव तनेजा ने अपना नजरिया शेयर किया है।

गौरी खान के रेस्टोरेंट में नकली पनीर मिलने पर गौरव तनेजा की प्रतिक्रिया

बता दें कि सार्थक सचदेवा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें सार्थक सेलिब्रिटीज विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी और गौरी खान के रेस्तरां में जाते हैं। हालांकि, बाकियों के रेस्टोरेंट में वह पनीर पर आयोडीन टेस्ट करते हैं, तो उसमें पनीर असली निकलता है। जबकि गौरी खान के रेस्टोरेंट में इस टेस्ट के बाद पनीर काला पड़ गया था, जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि गौरी के रेस्टोरेंट में पनीर नकली था। इस दावे पर रेस्टोरेंट ने सफाई देते हुए कहा कि आयोडीन टेस्ट पनीर में स्टार्च की मात्रा को बताता है। इससे पनीर के असली या नकली होने का पता नहीं चलता।

अब, सार्थक के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए गौरव तनेजा ने कहा कि ज्यादातर बार नकली पनीर भी आयोडीन टेस्ट पास कर जाते हैं। उन्होंने कहा, ''99 प्रतिशत नकली पनीर भी आयोडीन टेस्ट को पास कर सकता है। एक हालिया रिपोर्ट में सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि बाजार में सबसे ज्यादा मिलावटी प्रोडक्ट पनीर है। आपने देखा होगा कि आजकल हर शख्स जहां भी जाता है, अपने साथ आयोडीन ले जाता है लेकिन सच्चाई यह है कि आप आयोडीन से पनीर के असली या नकली होने की जांच नहीं कर सकते। मैंने डेयरी बिजनेस में काम किया है।’

गौरव तनेजा के बारे में

गौरव तनेजा की बात करें, तो वह एक यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर हैं। ‘फ्लाइंग बीस्ट’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं। इन दिनों वह अपना एक डेयरी बिजनेस भी कर रहे हैं। पहले वह पायलट थे, लेकिन 2020 में उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Flying BeastGaurav TanejaGauri KhanGauri Khan's restaurantSarthak Sachdevaगौरव तनेजागौरी खानगौरी खान का रेस्टोरेंटफ्लाइंग बीस्टसार्थक सचदेवा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article