नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Flight Emergency: लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, एक टॉयलेट, न खाना, न मदद

Flight Emergency: लंदन से मुंबई आ रही एक फ्लाइट को एक यात्री की तबियत बिगड़ने के कारण एमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
12:43 PM Apr 04, 2025 IST | Ritu Shaw

Flight Emergency: लंदन से मुंबई आ रही वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट VS358 को एक यात्री की तबियत बिगड़ने के कारण तुर्किये के दियारबाकिर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। इस घटना के बाद से विमान में सवार 250 से ज्यादा यात्री, जिनमें कई भारतीय शामिल हैं, 30 घंटे से अधिक समय से एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं।

क्या थी आपातकालीन लैंडिंग की वजह?

2 अप्रैल को सुबह 11:40 बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट VS358 को 3 अप्रैल को तड़के 1:40 बजे मुंबई में लैंड करना था। लेकिन 2 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे (स्थानीय समयानुसार), एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद पायलट को तुर्किये के दियारबाकिर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

यात्री सुविधाओं की भारी कमी

फंसे हुए यात्रियों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी स्थिति को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की है। उनका कहना है कि उन्हें 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद एयरलाइन की ओर से कोई प्रत्यक्ष सहायता नहीं मिली है। आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति मेनन ने भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

यात्रियों के अनुसार, वहां एक ही टॉयलेट है जिसका उपयोग 275 लोगों को करना पड़ रहा है। खाने-पीने की सुविधाएं न के बराबर हैं और ज्यादातर लोगों के मोबाइल की बैटरी भी खत्म हो चुकी है। यात्रियों में बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग भी शामिल हैं।

एयरलाइन ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें उड़ान के लिए तुर्किये से मंजूरी नहीं मिली है, जिसके चलते वैकल्पिक योजना पर काम किया जा रहा है। एयरलाइन ने कहा, "हम यात्रियों को पास के किसी अन्य एयरपोर्ट तक बसों के ज़रिए पहुंचाने और वहां से वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें तुर्किये में रातभर होटल में रुकवाया जा रहा है और जलपान की सुविधा दी जा रही है।"

सरकार और संबंधित एजेंसियों से मदद की मांग

यात्रियों ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि वे त्वरित हस्तक्षेप करें और उन्हें सुरक्षित और जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करें। फिलहाल, यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद बनी हुई है, लेकिन खराब हालात और असहज वातावरण ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़ें: RIP Manoj Kumar: जब इंदिरा गांधी से भी ले लिया था लोहा, मनोज कुमार से बने 'भारत मैन'

Tags :
Diyarbakir airportFlight EmergencyIndian Stuck in Tukiye AirportIndians stranded in TurkeyTukiye AirportVirgin Atlantic flightVirgin Atlantic flight diverted to DiyarbakirVirgin Atlantic flight emergency landing

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article