• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गरीबों का अनंत अंबानी! लड़के ने बीच सड़क पर खरीदा मछलियों से भरा टैंपो, फिर तालाब में कर दी रिलीज

एक लड़के ने बीच सड़क पर चलते-चलते मछलियों से भरा टैंपो रोककर सारी मछलियां खरीद लीं और उन्हें तालाब में छोड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उसे ‘गरीबों का अनंत अंबानी’ कहने लगे। जानिए पूरी खबर।
featured-img

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और मजे भी ले रहे हैं। वीडियो में एक लड़का और लड़की चलते-चलते अचानक मछलियों से भरे एक टैंपो को रोक लेते हैं। फिर बिना किसी मोलभाव के पूरे 10,000 रुपये में सारी मछलियां खरीद लेते हैं। अब तक तो सब ठीक था, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने हर किसी को चौंका दिया।

तालाब में छोड़ दी सारी मछलियां

लड़का-लड़की मछलियों से भरे टैंपो को लेकर सीधे एक तालाब के पास पहुंचते हैं। वहां जाते ही दोनों ने सारी मछलियों को पानी में छोड़ दिया। इस हरकत को देखकर लोग हैरान रह गए। वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और इस बंदे को 'गरीबों का अनंत अंबानी' कहा जाने लगा। अब ये तारीफ थी या मजाक, ये तो जनता ही तय करेगी, लेकिन इतना जरूर है कि इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

लोगों ने कहा- 'गरीबों का अनंत अंबानी'

दरअसल, कुछ दिनों पहले अनंत अंबानी ने भी अपनी 140 किलोमीटर की पैदल यात्रा के दौरान एक ऐसा ही काम किया था। उन्होंने एक टैंपो से सारी मुर्गियां दोगुने दाम में खरीद लीं ताकि उन्हें कटने से बचाया जा सके। हालांकि, इसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे क्योंकि उन्हीं के ग्रुप की कंपनी जियो मार्ट अपनी वेबसाइट पर चिकन बेच रही है। अब इसी कड़ी में यह नया वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

लोग बोले- 'अब पूरा गांव मछली खाएगा'

वीडियो को 'Sunil the Cricketer' नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर मजे लिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अब पूरा गांव मिलकर मछली खाएगा।' दूसरे ने लिखा, 'मछवारे आते ही होंगे, फ्री की मछली पकड़ने।' किसी ने तंज कसा, 'लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।' बहरहाल, इस वीडियो ने लोगों को हंसने और सोचने का मौका जरूर दिया है। कोई इसे नेक काम मान रहा है तो कोई दिखावा। लेकिन एक बात तय है कि इंटरनेट पर यह वीडियो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

ये भी पढ़ें:डिवाइडर से टकराकर 15 बार पलटी कार, हवा में उछले शव; रूह कंपा देगा एक्सीडेंट का वीडियो

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज