नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Khoraj Sant Sammelan: गुजरात मीडिया के इतिहास में पहली बार GUJARAT FIRST द्वारा एक भव्य संत सम्मेलन का आयोजन

Khoraj Sant Sammelan: गुजराती मीडिया के इतिहास में पहली बार खोराज में गुजरात फर्स्ट द्वारा एक भव्य संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस भव्य संत सम्मेलन में गुजरात (Khoraj Sant Sammelan) के सभी साधु संत और देश के महामंडलेश्वर...
05:13 PM Apr 21, 2024 IST | surya soni

Khoraj Sant Sammelan: गुजराती मीडिया के इतिहास में पहली बार खोराज में गुजरात फर्स्ट द्वारा एक भव्य संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस भव्य संत सम्मेलन में गुजरात (Khoraj Sant Sammelan) के सभी साधु संत और देश के महामंडलेश्वर और महान संत भी मौजूद रहे. इस अवसर पर संत शिरोमणि कालीचरण महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि इस प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव में महामंडलेश्वर ऋषि भारती बापू भी शामिल हुए.

साधु-संतों के बिना कोई भी धार्मिक आयोजन अधूरा:

गौरतलब है कि हिंदू धर्म में साधु-संतों और महंतों को बहुत आदर और सम्मान दिया जाता है. इनके बिना कोई भी धार्मिक आयोजन अधूरा माना जाता है। तब गुजराती मीडिया के इतिहास में पहली बार गुजरात फर्स्ट ने इतना भव्य संत सम्मेलन आयोजित किया था, इस सम्मेलन में देशभर से साधु संतों को आमंत्रित किया गया था. खासकर कालीचरण महाराज की उपस्थिति ने सभी का ध्यान खींचा.

कालीचरण महाराज द्वारा गाया गया शिव तांडव स्तोत्र:

गौरतलब है कि इस सनद सम्मेलन में कालीचरण महाराज भी गरबा की धुन पर थिरकते नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने साद का भोग लगाते हुए मां काली को गरबा भी गाया. यहां मौजूद सभी लोग गरबा की धुन पर थिरकते भी नजर आए. इसके साथ ही कालीचरण महाराज ने शिव तांडव भजन गाया। कालीचरण महाराज की उपस्थिति से संत सम्मेलन में उत्साह भर गया। आपको बता दें कि गांधीनगर के खोरज में चल रही माताजी की गौरवशाली जीवन यात्रा का आज आखिरी दिन था.

साधु-संतों के आगमन से पवित्र हो गया खोराज गांव:

खोरज प्राण प्रतिष्ठा में गुजरात फर्स्ट की ओर से भव्य संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. आज खोरज की नदी हिंदू धर्म के महान संतों के चरणों से पवित्र और पवित्र हो गई। गौरतलब है कि संत सम्मेलन में हर साधु संत और महंत का बहुत आदर सत्कार किया गया. गुजराती मीडिया के इतिहास में पहली बार इतना भव्य संत सम्मेलन आयोजित किया गया है, इसका श्रेय श्री सिद्धि ग्रुप के चेयरमैन मुकेश भाई पटेल, गुजरात फर्स्ट के मालिक जैस्मीन भाई पटेल और गुजरात फर्स्ट के संपादक विवेक भाई भट्ट और स्टाफ को जाता है .

Tags :
grand sant sammelangrand sant sammelan khorajGujarat FirstGujarat First newsGUJARATI NEWSKhorajKhoraj newsKhoraj Pran Pratishtha MohotsavKhoraj Sant SammelanKhoraj VillagePran Pratishtha Mohotsav at KhorajPran Pratishtha Mohotsav khoraj

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article