नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Financial Task Deadline: 31 मार्च से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो बढ़ सकती है आपकी मुश्किले

Financial Task Deadline: मार्च का महीना खत्म होने में सिर्फ दो दिन शेष (Financial Task Deadline) रह गए है। मार्च के खत्म होते ही 01 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरूआत हो जाएगी। जिसकी वजह से आपको फाइनेंस से...
08:16 PM Mar 29, 2024 IST | Juhi Jha

Financial Task Deadline: मार्च का महीना खत्म होने में सिर्फ दो दिन शेष (Financial Task Deadline) रह गए है। मार्च के खत्म होते ही 01 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरूआत हो जाएगी। जिसकी वजह से आपको फाइनेंस से जुड़े कई छोटे बड़े काम 31 मार्च तक पूरे करने होंगे। समय पर इन कामों को ना करने पर आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि 31 मार्च तक आपको कौनसे काम समय रहते पूरा करना जरूरी है।

टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट का आखिरी मौका

अगर आप अपना टैक्स बचाना चाहते है तो 31 मार्च तक सभी सेविंग योजनाओं में इन्वेस्टमेंट कर सकते है। सेविंग स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर आप टैक्स छूट का लाभ उठा सकते है। इनकम टैक्स द्वारा 80सी के तहत पब्लिक प्रोविडेंट फंड,इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम जैसी कई टैक्स बचत योजनाएं है। इसके अलावा आप चाहे तो होम लोन और एजुकेशन लोन के द्वारा भी टैक्स में बचत कर सकते है।

फास्टैग केवाईसी

देशभर में टोलप्लाजा पर काम आने वाला फास्टैग का केवाईसी कराना अब अनिर्वाय हो गया है। सरकार द्वारा फास्टैग का केवाईसी करवाने की ​अंतिम तारीख 28 फरवरी 2024 दी गई थी। लेकिन बाद में इसे एक महीने के लिए ओर बढ़ा दिया गया था। अब इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 कर दी गई है। अगर आप समय रहते फास्टैग का केवाईसी नहीं करवाते है तो आपका फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाएगा।

स्मॉल सेविंग स्कीम में न्यूनतम राशि जमा करना अनिवार्य

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल पेंशन सिस्टम,पब्लिक प्रोविडेंट फंड जैसे कई छोटे सेविंग स्कीम में इन्वेस्ट करते आ रहे है और पिछले एक साल से कोई राशि जमा नही कराई है तो 31 मार्च से पहले न्यूनतम राशि जमा कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूनतम राशि जमा ना करने पर आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा। बता दें कि इस तरह की स्कीम में निवेश करने वालो को वित्त वर्ष के दौरान एक तय रकम राशि निवेश करना होता है। अगर आपने अभी तक नहीं किया है तो आपके पास 31 मार्च तक का समय है।

यहां भी देखें: अप्रैल में शनि भाद्रपद नक्षत्र में करेंगे गोचर, इन 4 राशियों की बदल जाएगी किस्मत

Tags :
do these work before 31 marchfastagFASTag KYCFinancial Task DeadlineITR UpdateSukanya Samriddhisukanya samriddhi yojanatax savingTax Saving Scheme

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article