नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दोपहर तक 'फेंगल' तूफान के पहुंचे की आशंका, स्कूल-कॉलेज बंद, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और आरेंज अलर्ट

चक्रवाती तूफान 'फेंगल' के आज दिन में तमिलनाडु-पुडुचेरी के पास पहुंचने की संभावना है। फेंगल के समुद्र तट की तरफ बढ़ने की वजह से आज तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है।
01:07 PM Nov 30, 2024 IST | Shiwani Singh

चक्रवाती तूफान 'फेंगल' (cyclonic storm fengal)  के आज दिन में तमिलनाडु-पुडुचेरी के पास पहुंचने की संभावना है। फेंगल (cyclone fengal) के समुद्र तट की तरफ बढ़ने की वजह से आज तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है। एक दिन पहले शुक्रवार को भी रूक-रुककर भारी बारिश हुई थी। जिससे तमिलनाडु के कई इलाको में जलभराव हो गया था।

स्कूल-कॉलेज बंद, कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह

तूफान को देखते हुए पुलिस और अग्रिशमन एवं बचावकर्मियों को तैनात किया गया है। फेंगल के कारण विमानों पर भी असर पड़ा है। मैट्रो और रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। राज्य सरकार ने 30 नवंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखने का आदेश जारी किया है। साथ ही आईटी कंपनियों से कहा गया है कि वह अपने कर्मचारियों से घर से काम लें।

मौसम विभाग ने क्या कहा

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, फेंगल (cyclone fengal news) की वजह से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। लोगों को घर में रहने की ही सलाह दी गई है। मछुआरों को भी चेतावनी जारी की गई है। उन्हें समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। चेन्नई मौसम विभाग ने उत्तरी तमिलनाडु ( tamilnadu cyclone fengal) और तटीय जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

इन इलाकों को रेड और ऑरेंज अलर्ट

तमिलनाडु के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, और कडलूर जिले शामिल हैं। पुडुचेरी को लेकर भी रेड अलर्ट की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा रणीपेट, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, पेराम्बलुर, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरूर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कराईकल जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

तमिलनाडु सरकार की पूरी तैयारी

तमिलनाडु सरकार ने नागपट्टिनम और आस-पास के जिलों में 20 सेमी बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं चेन्नई में 10 सेमी बारिश हो सकती है। इस दौरान 70 से 80 किमी प्रति घंटे की तफतार से हवाएं चल सकती हैं, जो बाद में 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। तमिलनाडु सरकार ने बताया कि वे चक्रवाती तूफान फेंगल से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एनडीआरएफ को डेल्टा जिलों में तैनात किया गया। चक्रवात के प्रभाव की आशंका को देखते हुए नौसेना भी पूरी तरह से तैयार है। खासकर संवेदनशील क्षेत्रों में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए।

ये भी पढ़ेंः

Tags :
andhra tomorrow weatherbengal cyclone updatechennaichennai airportchennai cyclone bengal cyclonechennai cyclone updatechennai newschennai rain newschennai rainsChennai Weatherchennai weather cyclone fengalchennai weather todaychennai weathermancyclone chennaicyclone fengal live trackercyclone in chennaicyclone livecyclonic storm fengalfengal cyclone chennaifengal cyclone trackerfengal cyclone updateflight status redFlightslive news tamillive weathernews live tamilpondicherry weatherRainrain in chennaitamil nadu weathermantamil news livetamilnadu weathermantoday weatherWeatherweather chennaiweather forecastweather in chennaiWeather Todayweather tomorrowweather update chennai rainचक्रवाती तूफान फेंगलचन्नई तूफानतमिलनाडु फेंगलपुडुचेरीफेंगलफेंगल तूफानफेंगल न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article