'अबीर गुलाल' के लिए फवाद खान को मिली है तगड़ी फीस, लेकिन इंडिया में बैन हुई फिल्म
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'अबीर गुलाल' के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म इंडिया में रिलीज होनी थी, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म को बैन कर दिया गया है। फिल्म के गाने भी यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। फिल्म में वाणी कपूर लीड रोल में हैं।
'अबीर गुलाल' के लिए फवाद खान को मिली मोटी रकम
बता दें कि पहले भी आतंकवाद के मुद्दे को लेकर भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया था। हालांकि, कई सालों बाद अब जब हालात बेहतर हुए थे, तब 9 साल बाद फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक की राह देख रहे थे, लेकिन अब उनका यह सपना फिर अधूरा रह गया है, क्योंकि एक बार फिर भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर बवाल छिड़ गया है।
'अबीर गुलाल' के लिए फवाद खान ने वसूली तगड़ी फीस
रिपोर्ट्स की मानें, तो अपनी बॉलीवुड फिल्म 'अबीर गुलाल' के लिए फवाद खान को अच्छी-खासी फीस मिली है। उन्हें इस मूवी के लिए 5-10 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, फिल्म में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर ने 1.5 करोड़ फीस ली है। जानकारी के लिए बता दें कि फवाद पाकिस्तानी सीरियल के लिए एक एपिसोड के 15-20 लाख रुपए लेते हैं।
यूट्यूब से डिलीट कर दिए गए हैं गाने-टीजर
बता दें कि फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज के लिए सिर्फ दो हफ्ते ही रह गए थे। फिल्म का टीजर और दो गाने भी रिलीज कर दिए गए थे, लेकिन अब यूट्यूब से फिल्म के टीजर व गाने भी डिलीट कर दिए गए हैं। दरअसल, फिल्म को इंडिया में बैन कर दिया गया है।
View this post on Instagram
अन्य पाकिस्तानी कलाकारों का भी टूटा सपना
बता दें कि कई अन्य पाकिस्तानी कलाकार भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे, जिनमें हानिया आमिर, फवाद खान और मावना होकेन भी शामिल हैं। हानिया ने बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट साइन किए थे। मगर, अब उनका सपना अधूरा ही रह गया।
ये भी पढ़ें:
.