नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हंसती-हंसती Farewell Speech दे रही थी लड़की, अगले पल पड़ा दिल का दौरा, वीडियो हुआ वायरल

महाराष्ट्र के कॉलेज में फेयरवेल दे रही 20 साल की छात्रा को स्टेज पर बोलते वक्त अचानक हार्ट अटैक आया। हंसते-हंसते स्टेज पर गिरी और कुछ ही देर में दुनिया छोड़ दी। वायरल वीडियो देख हर कोई सन्न है।
08:51 PM Apr 06, 2025 IST | Girijansh Gopalan

ज़िंदगी की अनिश्चितता कैसी होती है, ये समझने के लिए किसी बड़े फिलॉसफर या किताब की जरूरत नहीं है। बस एक वायरल वीडियो देख लीजिए, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक लड़की स्टेज पर खड़ी होकर फेयरवेल स्पीच दे रही है। बोलते-बोलते वो हंसती है, फिर अगले ही पल उसकी सांस रुक जाती है। स्टेज पर गिर पड़ती है और इसके बाद जो होता है, वो किसी का भी कलेजा हिला सकता है। महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से सामने आया ये मामला, जितना हैरान करने वाला है, उतना ही सोच में डाल देने वाला भी है।

20 साल की छात्रा की आखिरी स्पीच

जिस लड़की की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम वर्षा बताया जा रहा है। उम्र महज 20 साल। पढ़ाई कर रही थी, कॉलेज की आखिरी विदाई स्पीच देने के लिए स्टेज पर पहुंची थी। पूरी क्लास के सामने खड़ी होकर बोल रही थी। कहीं कोई तनाव नहीं, चेहरा मुस्कुराता हुआ। आवाज़ में कॉन्फिडेंस।
लोग तालियां बजा रहे थे। लेकिन किसी को क्या पता था कि जिस लड़की की बातें सब हंसकर सुन रहे हैं, उसी की आवाज़ चंद सेकंड बाद हमेशा के लिए खामोश हो जाएगी।

कैमरे में कैद हुआ पूरा मंजर

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि वर्षा माइक के सामने खड़ी है। बोल रही है, हंस रही है, और फिर अचानक लड़खड़ाती है। शरीर ढीला पड़ता है और वो एक झटके में स्टेज पर गिर जाती है। स्टेज के पास बैठे एक शख्स को अचानक समझ आता है कि कुछ गड़बड़ है। वो झट से उठता है और दौड़कर उसके पास जाता है। उसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है। कैमरा वहीं बंद हो जाता है लेकिन आगे की कहानी डॉक्टरों के मुंह से सुनने को मिलती है।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही गई जान

वर्षा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। हार्ट अटैक से जान गई। खबर ये भी सामने आई है कि वर्षा की उम्र महज 8 साल थी जब उसकी हार्ट सर्जरी हुई थी। उस वक्त सब ठीक हो गया था। इलाज भी पूरा हुआ और दवाएं भी बंद कर दी गईं। पिछले कई सालों से उसकी जिंदगी सामान्य थी। लेकिन शायद शरीर के अंदर कहीं न कहीं वो कमजोरी बनी हुई थी, जो जिंदगी के सबसे मासूम और खास पलों में अचानक सामने आई और उसकी जान ले गई।

बोलते वक्त क्यों आया हार्ट अटैक?

डॉक्टरों की मानें तो पब्लिक स्पीकिंग के दौरान थोड़ा बहुत तनाव आना सामान्य है। लेकिन जिन लोगों को पहले से हार्ट से जुड़ी कोई दिक्कत रही हो, उनके लिए ये तनाव जानलेवा भी साबित हो सकता है। वर्षा जब स्पीच दे रही थी, तो हल्का-फुल्का उत्साह और भावनाएं उसके दिल की धड़कनें तेज कर रही थीं। इसी के दौरान दिल ने साथ छोड़ दिया। ये वो पल था, जिसे किसी ने सोचा भी नहीं था। कोई गिरा नहीं था, कोई भागा नहीं था। बस एक लड़की थी, जो अपने दोस्तों से विदा ले रही थी। उसी विदाई में उसकी ज़िंदगी भी अलविदा कह गई।

 

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो आया तो हर कोई सन्न रह गया। किसी ने कहा कि ये मौत नहीं, एक झटका है जो जिंदगी को आइना दिखाता है। कोई बोला कि ये वीडियो देखकर वो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाया। कुछ यूज़र्स ने इसे लेकर सवाल भी उठाए कि आखिरी बार उसने क्या कहा? वो कौन से शब्द थे, जो बोलते-बोलते उसकी सांस थम गई?

आखिरी अल्फाज़ क्या थे?

इस सवाल का जवाब किसी को नहीं मिला। जो लोग वहां मौजूद थे, उन्होंने कहा कि वर्षा कुछ भावुक शब्द बोल रही थी। शायद अपने दोस्तों का शुक्रिया अदा कर रही थी या टीचर्स के लिए कोई खास लाइन बोल रही थी। बस इतना याद रह गया कि उसकी मुस्कान थी... उसकी आवाज़ थी... और फिर आई एक ऐसी खामोशी जो पूरे ऑडिटोरियम में गूंज गई।

क्यों बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले?

पिछले कुछ समय से युवाओं में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से इज़ाफा हुआ है। पहले जहां दिल के दौरे को 50 पार की बीमारी माना जाता था, अब कॉलेज स्टूडेंट्स, जिम जाने वाले लोग और यहां तक कि शादी के स्टेज पर खड़े दूल्हे भी इसके शिकार हो रहे हैं।

इसकी कई वजहें हैं —

ये भी पढ़ें:खतरनाक कोबरा के सामने शख्स ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Tags :
dharashiv newsfarewell tragedygirl dies during farewell speechheart attack cases indiaheart attack viral videomaharashtra viral newssocial media viralstudent heart attack videovarsha farewell deathछात्र हार्ट अटैक वीडियोधाराशिव समाचारमहाराष्ट्र वायरल समाचारवर्षा विदाई मौतविदाई त्रासदीविदाई भाषण के दौरान लड़की की मौतसोशल मीडिया वायरलहार्ट अटैक के मामले भारतहार्ट अटैक वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article