• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रियान पराग की अच्छी परफॉर्मेंस देख क्रेजी हुए फैंस, सारा अली खान को दिया क्रेडिट, याद आई सर्च हिस्ट्री कंट्रोवर्सी

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुए राजस्थान रॉयल्स के मैच में रियान पराग ने अच्छी परफॉर्मेंस दी, लेकिन फैंस ने इसपर चुटकी ली। आइए आपको बताते हैं।
featured-img

टीम इंडिया की यंग जनरेशन के उभरते क्रिकेटर रियान पराग इस समय काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, रविवार को 'चेन्नई सुपर किंग्स' के साथ हुए इस मैच को रियान पराग की टीम 'राजस्थान रॉयल्स' ने 6 रन से जीत लिया। मैच में रियान पराग की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही और आपको जानकर हैरानी होगी कि फैंस ने इसका क्रेडिट एक्ट्रेस सारा अली खान को दिया।

सारा अली खान की मौजूदगी में रियान पराग ने किया बेहतरीन परफॉर्मेंस

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि रियान पराग ने मैच में एक शानदार कैच लपका, जिसकी फैंस ने खूब तारीफ की। इस मैच में रियान की ऑन-फील्ड परफॉर्मेंस वाकई जबरदस्त थी। हालांकि, कई नेटिजंस ने उनकी परफॉर्मेंस को लेकर मजाकिया कमेंट्स किए और कहा कि एक्ट्रेस सारा अली खान की वजह से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

रियान पराग की परफॉर्मेंस पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

दरअसल, इस मैच से पहले सारा ने शानदार डास परफॉर्मेंस की थी। इसके बाद सारा भी मैच के दौरान स्टैंड में ही थीं। ऐसे में जब रियान ने अच्छी परफॉर्मेंस की, तो इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेटर को लेकर मजेदार मीम्स की भरमार हो गई। एक फैन ने मज़ाक में कहा, "रियान पराग, बधाई स्वीकार करें! एक शानदार शॉट लिया, गिरने के बीच भी बल्ले से अपना संयम बनाए रखा और पांच बार के चैंपियन को हरा दिया। यह सब उनकी क्रश सारा अली खान की मौजूदगी में हुआ!"

एक अन्य ने मज़ाक में कहा, "आखिरकार, सारा अली खान ने रियान पराग में जुनून जगा दिया।" वहीं, एक अन्य ने लिखा, "रियान पराग को सारा अली खान की एक झलक मिली और उन्होंने सरप्राइज कर दिया। यह कैसी इंस्पिरेशन है?"

रियान परान की सर्च हिस्ट्री कंट्रोवर्सी

बता दें कि पराग तब चर्चा में आए थे, जब लाइवस्ट्रीम के दौरान उनकी YouTube सर्च हिस्ट्री गलती से लीक हो गई थी। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्रियों सारा अली खान और अनन्या पांडे से संबंधित सर्च हिस्ट्री थी। इससे वे लोगों की नजरों में मजाक के पात्र बन गए। हालांकि, बाद में उन्होंने 'सिटी1016 रेडियो' के साथ चैट में YouTube सर्च हिस्ट्री कंट्रोवर्सी को संबोधित करते हुए पराग ने इस घटना पर बात की थी।

उन्होंने बताया था कि यह एक गलतफहमी थी। वह अपनी स्ट्रीम के दौरान YouTube पर गाने सर्च कर रहे थे और उन्हें नहीं पता था कि बैकग्राउंड में क्या हो रहा है। हालांकि, उन्हें जब तक इस बात का पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज