• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पंखे से AC जैसी ठंडी हवा पाने के लिए बंदे ने बैठाया कमाल का जुगाड़,वीडियो देख दंग रह जाओगे

गर्मी से बचने का देसी जुगाड़! बंदे ने पंखे और बर्फ से बनाया AC, वीडियो देख AC वाले भी दंग। सस्ता और आसान तरीका, जरूर देखो!
featured-img

अप्रैल का महीना आते ही गर्मी ने ऐसा तांडव मचाया है कि सुबह नहीं, सीधे दोपहर होने का अहसास हो रहा है। सूरज महाराज सुबह से ही आग उगलने लगते हैं, और लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। अब जिनके पास AC है, वो तो उसकी ठंडक में मजे ले रहे हैं, लेकिन जिनके पास ये सुविधा नहीं, वो देसी जुगाड़ के सहारे गर्मी को मात देने की जुगत में लगे हैं। ऐसा ही एक कमाल का जुगाड़ सामने आया है, जहां एक बंदे ने अपने पंखे को AC में बदल डाला। यकीन मानो, इसका वीडियो देखकर AC वालों की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी!

क्या है ये देसी AC वाला जुगाड़?

हम इंडियंस जुगाड़ के मामले में उस्ताद होते हैं, ये तो दुनिया जानती है। कोई भी मुश्किल हो, हम उसका देसी इलाज ढूंढ ही लेते हैं। अब इस वायरल वीडियो को ही देख लो। एक भाईसाहब ने गर्मी से बचने के लिए ऐसा तगड़ा जुगाड़ भिड़ाया कि देखने वाले दंग रह गए। वीडियो में दिख रहा है कि बंदा पहले अपने टेबल फैन को खोलता है और उसका आगे का कवर हटा देता है। फिर वो एक प्लास्टिक की बोतल लेता है, उसका ऊपरी हिस्सा काट देता है और उसमें एक मोटा पाइप फिट करता है। ये पाइप एक थर्माकोल के डब्बे से जुड़ा है, जिसमें वो बर्फ के टुकड़े भर देता है। अब इस पाइप का दूसरा सिरा वो पंखे के आगे टेप से चिपका देता है। बस, जैसे ही पंखा ऑन होता है, थर्माकोल के डब्बे में रखी बर्फ से ठंडी हवा पाइप के रास्ते पंखे तक पहुंचती है और कमरे में AC जैसी कूलिंग शुरू!

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

इस गजब के जुगाड़ का वीडियो इंस्टाग्राम पर muthuranji नाम के अकाउंट से शेयर हुआ है। खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक भाई ने तो मजाक में लिख दिया, "इस जुगाड़बाज को 5 लाख नहीं, 50 लाख का इनाम देना चाहिए!" दूसरा बोला, "AC बनाने वाली कंपनियों ने अब तक इस बंदे को 99 मिस्ड कॉल दे दिए होंगे।" तीसरे ने लिखा, "हमारा इंडिया जुगाड़ में नंबर वन है, कोई शक?" लोग इस देसी इनोवेशन की तारीफ करते नहीं थक रहे।

क्यों है ये जुगाड़ खास?

ये जुगाड़ सिर्फ सस्ता और आसान ही नहीं, बल्कि गर्मी में राहत देने का पक्का इंतजाम है। न बिजली का ज्यादा बिल, न AC की महंगी कीमत। बस थोड़ी सी बर्फ, एक पुराना पंखा और देसी दिमाग, फिर देखो कैसे कमरा ठंडा हो जाता है। तो भई, गर्मी से परेशान हो तो इस जुगाड़ को आजमाकर देखो, शायद तुम भी बोल पड़ो- "AC किसे चाहिए!"

ये भी पढ़ें:अन्ना कोनिडेला ने तिरुमाला में मुंडवाया सिर, जानिए कौन सी मन्नत पूरी हुई पवन कल्याण की पत्नी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज