नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Family Dispute: पत्नी ने बंद कमरे में पति को मारे जोरदार थप्पड़, वीडियो वायरल

Family Dispute: सतना के सिंधी कैंप में पत्नी ने दवाजा बंद करके पति के साथ मारपीट कर दी। इसका वीडियो अब शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
10:22 PM Mar 24, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
featuredImage featuredImage

Family Dispute: सतना। जिले के सिंधी कैंप में पत्नी ने दवाजा बंद करके पति के साथ मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो अब शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना कई महीने पुरानी बताई जा रही है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला घर के कमरे में बंद कर एक पुरुष को पीटते हुए नजर आ रही है।

पत्नी ने की पति की पिटाई

महिला पुरुष की पहचान सिंधी कैंप निवासी अंकित आसवानी और ज्योति वर्मा के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक अंकित की शादी 2017 में ज्योति वर्मा से हुई थी। कुछ साल बाद दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। पति अंकित की माने तो पत्नी अक्सर उसके साथ मारपीट करती है। पत्नी 18 लाख रु. मांगती है।

पति को धमका रही पत्नी

आरोप है कि पत्नी रात में घर से गायब रहती है। कई-कई दिन घर नहीं आती है। उसे और उसके परिजनों को झूठे केस में फसाने की धमकी देती है। पैसा न देने पर जान से मरवा देने की धमकी देती है। वायरल वीडियो पर कोलगंवा थाना पुलिस ने संज्ञान लिया है और आवश्यक जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सतना जिले में एक पत्नी पीड़ित पति का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पत्नी अपने पति को कमरे में बंदकर पीटती हुई नजर आ रही है और पति उससे बचता हुआ नजर आ रहा है. वायरल वीडियो नजीर है इस बात का कि घरेलू हिंसा के शिकार पत्नी ही नहीं, पति भी हो सकते हैं.

घर में इंस्टाल कराया सीसीटीवी कैमरा

गौरतलब है घरेलू हिंसा के शिकार पति अंकित ने पत्नी के खिलाफ सुबूत जुटाने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए ताकि वह पत्नी की पिटाई का वीडियो बनाकर उसे रंगे हाथ पकड़वा सके। बीते रविवार को जब पत्नी ज्योति ने एक बार दरवाजा बंदकर पति अंकित को पीटा तो सारा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया। घरेलू हिंसा के शिकार अंकित ने पत्नी की पिटाई का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अंकित को उसकी पत्नी जमीन में पटककर पीटती हुई दिख रही है और पति अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगाता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: Blue Drum Case: सौरभ मर्डर के बाद मेरठ में ड्रम की दुकानों पर छाया सन्नाटा, नीला रंग देख भाग रहे लोग

Tags :
Domestic VoilenceFamily disputeHusband beaten up by WifeHusband-Wife caselatest MP newsLatest NewsMadhya Pradesh News in HindiMP Ki KhabreinMP NewsMP SamacharSatna Crime NewsSatna Newstop newsTrending Newsvideo goes viralViral PostWife slaps husband

ट्रेंडिंग खबरें